Edited By Abhishek Shukla | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
- असली अनामिका शुक्ला को गोंडा जिले के एक स्कूल में मिली नौकरी
- गोंडा में एक स्कूल के प्रबंधक ने शुक्रवार को अनामिका शुक्ला को नौकरी का लेटर दिया
- प्रबंधक उनके साथ नाइंसाफी हुई है और इसलिये उन्हें नौकरी दी जा रही
- अनामिका शुक्ला का नाम एक ही पद पर 25 स्कूलों में था और 13 महीने में वह एक करोड़ रुपये की सैलरी ले चुकी थी
गोण्डा
उत्तर प्रदेश में जिस अनामिका शुक्ला के नाम पर कई लोगों ने फर्जी तरीके से टीचर की नौकरी हासिल कर ली, वहीं अब असली अनामिका शुक्ला को गोंडा में नौकरी का ऑफर दिया गया है। जिले के एक स्कूल के प्रबंधक ने शुक्रवार को अनामिका शुक्ला को नौकरी का लेटर दिया और कहा कि उनके साथ नाइंसाफी हुई है और इसलिये उन्हें नौकरी दी जा रही है। स्कूल प्रबंधक का कहना है कि अनामिका के साथ नाइंसाफी हुई है, इसलिए उन्हें नौकरी दी जा रही है।
कस्तूरबा मे अनामिका के डिग्री पर फर्जी वाडे के बाद आया नया मोड़ जिले के एक स्कूल प्रबन्धक ने असली अनामिका को प्रबन्ध समिति की आवश्यक बैठक कर प्राइमरी अनुभाग में सहायक अध्यापक पर नियुक्त पत्र देकर तीन दिनों के अन्दर अपने समस्त शैक्षिक व प्रशिक्षण प्रमाण पत्रो के साथ स्वप्रमाणित फोटोकॉपी लेकर कार्य भार ग्रहण करने को कहा है।
जारी किया गया लेटर
दरअसल भैया चन्द्रभान दत्त स्मारक विद्यालय राम पुर टेगरहा तहसील तरबगंज की प्रबन्ध समिति की बैठक में विद्यालय के प्राइमरी अनुभाग में छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण शुक्रवार को एक आवश्यक बैठक कर समिति के सदस्यों द्वारा अनामिका शुक्ला को भुलई डीह पोस्ट कमरावा जनपद गोण्डा के समबन्ध में प्राइमरी अनुभाग में पूर्व की भांति योग्यता को देखते हुए सहायक अध्यापक के पद पर शासन द्वारा पत्र जा री किया गया है।
पढ़ेंः 13 महीने में एक करोड़ सैलरी लेकर यूपी सरकार को ठगने की आरोपी महिला टीचर गिरफ्तार
1 करोड़ की सैलरी लेने का मामला आया था सामने
बता दें कि अनामिका शुक्ला का नाम एक ही पद पर 25 स्कूलों में था और 13 महीने में वह एक करोड़ रुपये की सैलरी ले चुकी थी। बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों का डेटाबेस बनाना शुरू किया था और इसके बाद विभाग को अनामिका शुक्ला का नाम 25 स्कूलों की लिस्ट में मिला था। विभाग ने तुरंत इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे।
मुश्किल वक्त में मिला सहारा
उक्त पत्र भैया चन्द्रभान दत्त स्मारक विद्यालय प्राइमरी अनुभाग रामपुर टेगरहा तरबगंज गोण्डा के प्रबन्धक दिगविजय पाण्डेय ने शुक्रवार को नियुक्त पत्र जारी कर बेरोजगार अनामिका शुक्ला को नौकरी देकर रोजगार दिया जिसको लेकर अनामिका ने कहा कि उन्हें इस मुश्किल दौर में सहारा मिला है।