Home Breaking News यूपी में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, जानें क्या हो सकते हैं नियम और शर्तें

यूपी में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, जानें क्या हो सकते हैं नियम और शर्तें

0
यूपी में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, जानें क्या हो सकते हैं नियम और शर्तें

[ad_1]

Edited By Nilesh Mishra | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

31 मई तक देशभर में बढ़ाया गया लॉकडाउन31 मई तक देशभर में बढ़ाया गया लॉकडाउन
हाइलाइट्स

  • सोमवार से देश भर में लॉकडाउन के चौथे चरण की शुरूआत हो रही है, इस बार केंद्र ने राज्‍यों को कुछ अधिकार दिए हैं
  • यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ सोमवार को एक विशेष बैठक में लॉकडाउन के नियमों के निर्धारण पर फैसला लेंगे
  • संभावना जताई जा रही है कि यूपी में कुछ ढील दी जा सकती है, हालांकि रेल, हवाई जहाज यात्राओं को अभी मंजूरी नहीं है

लखनऊ

केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन 4.0 की घोषणा कर दी गई है। इस बार केंद्र सरकार ने जोन बांटने और लॉकडाउन के ज्यादातर नियम तय करने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों को दी है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को एक बैठक में लॉकडाउन के नियमों पर फैसला लेंगे। उससे पहले संभावना जताई जा रही है कि राज्य में काफी हद तक ढील दी जा सकती है। हालांकि, केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि ट्रेन, हवाई जहाज और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को अभी अनुमति नहीं दी जाएगी।

प्रदेश सरकार अपनी जरूरत और वास्तविक स्थिति के हिसाब से जोन का निर्धारण करेगी। केंद्र की ओर से जोन निर्धारण पर कई राज्यों ने सवाल उठाए थे। पंजाब और दिल्ली समेत कई राज्यों ने मांग की थी कि जोन तय करने का काम राज्य सरकार का हो। इसके अलावा लॉकडाउन में राज्य स्तर पर क्या खुलेगा-क्या नहीं, यह भी राज्य की सरकारें ही तय करेंगी।

गैर-जरूरी सामानों की भी डिलिवरी शुरू करेंगी ई-कॉमर्स कंपनियां

चौथे चरण में सैलून और स्पा खोलने की मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा ई-कॉमर्स कंपनियां जरूरी सामानों के साथ-साथ गैर जरूरी सामानों की कैटिगरी में आने वाली चीजों की डिलिवरी भी शुरू कर सकेंगी। बसें और यात्री वाहन एक राज्य से दूसरे राज्य में जा सकते हैं लेकिन इसके लिए दोनों राज्यों की सहमति लेनी होगी।

लॉकडाउन-4 में ज्यादातर नियम तय करने के अधिकार राज्यों को दिए गए हैं। केंद्रीय सूची में आने वाले विषयों पर केंद्र सरकार अलग से विस्तृत गाइडलाइन जारी करेगी। नए नियमों में आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार देने के लिए छूट का दायरा काफी बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही लोगों के आवागमन पर भी कई तरह के प्रतिबंध खत्म कर दिए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में ही लॉकडाउन बढ़ाने की बात कह दी थी। 17 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन 3.0 से पहले ही सरकार ने अगले लॉकडाउन के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। पीएम मोदी ने कहा था अगले लॉकडाउन में छूट का दायरा बढ़ाया जाएगा। नई गाइडलाइन्स में कई तरह की छूट दी गई हैं। राज्यों को कहा गया है कि वे अपने हिसाब से गाइडलाइन भी जारी करें।

अब शुरू होगा लॉकडाउन 4.0

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद 24 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया था। पहले लॉकडाउन में नियम काफी सख्त थे। इसके बाद 15 अप्रैल से लॉकडाउन 2.0 शुरू हुआ, जोकि 3 मई तक चला। कोरोना के मामलों में कमी न आने पर फिर से लॉकडाउन बढ़ाया गया, जोकि 17 मई को खत्म हो रहा है। अब लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई तक चलेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here