Home National यूपी में 46 फीसद बच्चे बुरी तरह कुपोषित हैं, सरकार उन्हें प्रोटीन मुहैया कराये

यूपी में 46 फीसद बच्चे बुरी तरह कुपोषित हैं, सरकार उन्हें प्रोटीन मुहैया कराये

0
यूपी में 46 फीसद बच्चे बुरी तरह कुपोषित हैं, सरकार उन्हें प्रोटीन मुहैया कराये
Social worker Shiv Nadar participated in RSS shastra Pujan in Nagpur

नयी दिल्ली। मंलवार 7 अक्टूबर को पूरे देश में विजय दशमी का पर्व पूरे जोश ओ खरोश से ​मनाया। पुराणों के अनुसार इस दिन श्रीराम ने लंकेश रावण पर जीत हासिल कर अपनी पत्नी सीता को उसके चंगुल से आजाद करवाया था। यह दिन आएएसएस के लिये भी खास होता है उसकी स्थापना भी विजय दशमी के दिन ही हुई थी। इस दिन आरएसएस शस्त्रपूजन कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूमधाम से करता है। इस कार्यक्रम में संघ के कार्यकर्ता और भाजपा के दिग्गज नेता के साथ सरकार के मंत्रियों भी भाग लिया इस मौके पर समाजसेवी शिव नादर ने भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से हिस्सा लिया। शिव नादर ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार हर तरह देश के लिये तत्पर है। धारा 370 हटाना सरकार का एक साहसिक कदम है। लेकिन आज मैं एक बात कहने जा रहा हूं जो शायद को अच्छी न लगे। मेरी बेटी शिक्षा नामक स्वयं सेवी संस्था पहली शिक्षा चलाती है। संस्था ने यूपी के ​अंदरूनी हिस्सों में सर्वे किया है। ​इस सर्वे के अनुसार यूपी के 46 प्रतिशत बच्चों में प्रोटीन की भारी कमी है। जिसकी वजह से उनमें कुपोषण की शिकायत है। उन्हें सरकार की ओर से प्रोटीन उपलब्ध कराना चाहिये इसके लिये यदि कुपोषित बच्चों को चिकन मुहैया कराया जाये तो काफी हद तक कुपोषण को खत्म किया जा सकता है। लेकिन जहां तक मेरी जानकारी है कि संघ परिवार शाकाहारी भोजन पर ही बल देता है इस लिये उन्हें शायद ये बात अच्छी न लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here