राजधानी स्पेशल ट्रेन में खानपान के लिए अलग से करना होगा भुगतान


Edited By Sudhanshu Kumar | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स

  • राजधानी स्पेशल ट्रेनों में खानपान के लिए अलग से भुगतान करना होगा
  • रेलवे ने कहा है कि किराये में खानपान का पैसा शामिल नहीं
  • यात्रियों को इसके लिए अलग से पेमेंट करना होगा
  • प्री कूक्ड मील मिलेगा जिसे हॉट केस में गर्म कर यात्रियों को परोस दिया जाएगा

शिशिर चौरसिया, नई दिल्ली

रेल मंत्रालय ने 12 मई से राजधानी एक्सप्रेस की तरह जिन 15 स्पेशल ट्रेनों (Special trains) के चलाने की घोषणा की है, उसमें खानपान के लिए यात्रियों को भुगतान करना होगा। IRCTC का कहना है कि ट्रेन के किराए में भोजन का दाम शामिल नहीं है। लेकिन ट्रेन में इसकी व्यवस्था होगी। जिन यात्रियों को खरीदना होगा, वह अलग से भुगतान करके भोजन पा सकेंगे।

भोजन की होगी व्यवस्था

रेलवे अधिकारी का कहना है कि जिस तरह से राजधानी एक्सप्रेस में आम दिनों में तरह तरह व्यंजनों की व्यवस्था होती थी, इन दिनों वैसा नहीं होगा। लेकिन प्री कूक्ड मील तो रहेगा ही, जिसे हॉट केस में गर्म कर यात्रियों को परोस दिया जाए।



जूस, नमकीन , बिस्किट आदि बिकेंगे


उन्होंने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों में टेट्रा पैक में बंद फ्रूट जूस, नमकीन के छोटे पैकेट, बिस्कुट के पैकेट आदि भी बिकेंगे। इसके लिए अलग से इंतजाम किए जा रहे हैं।

आईआरसीटीसी कर रही है व्यवस्था

रेलगड़ियों में कैटरिंग की व्यवस्था करने वाली कंपनी इंडियन रेल कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) को इसके लिए पहले से इत्तला कर दिया गया है, ताकि वह ट्रेनों में खानपान सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षित कर्मचारियों को पूर्व सूचना देकर तैयारी करने को कह सके। दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली ट्रेन में जो स्टाफ चढ़ेंगे, वह तो पांच-छह दिन बाद वापस लौटेंगे। इसलिए पहले से तैयारी जरूरी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here