नयी दिल्ली। मोदी सरकार में भाजपा का परचम लहरा रहा है लेंकिन राज्यसभा में अब भी वो मात खा रही है। यही वजह है कि वो सारे हथ कंडे आजमा रही है जिससे राज्यसभा में बहुमत हो और उनके कुछ अहम् बिल पास हो जाये। इसके लिये उन्होंने इनेलो के एक सांसद पर डोरे डाल कर उसे भाजपा में शमिल कर ही लिया है। इसके अलावा वो चोर दरवाजे से भी कुछ तिकड लगाने में जुटी है। इस तरह राज्य सभा में बीजेपी की संख्या 75 और एनडीए की संख्या 110 पहुच गयी है।
हालांकि बहुमत से एनडीए अभी भी दूर है। उसे उम्मी है कि टीडीपी, टीआरएस, निर्दल, बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस की मदद से वो उन तमाम बिलों को पास करा लेगी जो पिछली बार की सरकार के दौरान राज्यसभा में अटक गये थे। तीन तलाक बिल को राज्यसभा में पास कराने का इरादा नहीं है।
इंडियन नेशनल लोकदल के एकमात्र सांसद रामकुमार कश्यप को बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गये। इस तरह बीजेपी की संख्या 75 हो गयी है। इससे पहले टीडीपी के चार राज्यसभा सदस्य भाजपा में शामिल हो गये थे। वैसे भाजपा को टीआरएस के 6, बीजेडी 5, वायएसआर के 2, और नगा पीपुल्स फ्रंट के एक सांसद से समर्थन मिलने का पूरा भरोसा है।