नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाए हफ्ते भर ही नहीं बिते थे कि अब उनकी एक तस्वीर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जिस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है दरअसल, वो राष्ट्रपति भवन में लगी हुई है। राष्ट्रपति भवन में लगी तस्वीर को कुछ लोग नेताजी की जगह एक अभिनेता की तस्वीर बता रहे हैं। जिन्होंने साल 2019 में नेताजी पर बनी बायोपिक गुमनामी में सुभाष चंद्र बोस की भूमिका में नजर आए थे।
हालांकि बीजेपी के सूत्रों ने अभिनेता की तस्वीर होने वाले आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि नेताजी का यह फोटो उनके परिवार ने पद्मश्री अवार्ड विजेता आर्टिस्ट परेश मैती को दिया था। इस फोटो के आधार पर ही उन्होंने पोट्रेट बनाया है। बीजेपी सूत्रों ने कहा कि जिस फोटो को लेकर बहस छिड़ी हुई है वो प्रोसेनजीत की तरह नहीं है और इसे लेकर एक अनावश्यक विवाद हो रहा है।
Portrait unveiled by the Hon’ble President of India-Shri Ram Nath Kovind ji @rashtrapatibhvn is based on #Netaji‘s original photograph.Its an artists impression of #Netaji. https://t.co/chtZk1a9l2 pic.twitter.com/MkQGEtFq5d
— Chandra Kumar Bose (@Chandrakbose) January 25, 2021
दूसरी ओर से नेताजी के भतीजे और बीजेपी के सदस्य चंद्र कुमार बोस ने भी ट्वीट कर वहीं बात कही है जो बीजेपी सूत्र बता रहे थे। चंद्र कुमार बोस ने ट्वीट में लिखा है भारत के माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी ने जिस पोट्रेट का अनावरण किया है वो नेताजी की मूल तस्वीर पर आधारित एक कलाकार द्वारा बनाया गया चित्र है। चंद्र कुमार बोस ने अपने ट्वीट में नेताजी की पुरानी तस्वीर भी शेयर की है जिसके आधार पर पोट्रेट बनाया गया है।
President Kovind unveils the portrait of Netaji Subhas Chandra Bose at Rashtrapati Bhavan to commemorate his 125th birth anniversary celebrations. pic.twitter.com/Y3BnylwA8X
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 23, 2021
राष्ट्रपति की ओर से अनावरण की गई चित्र को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस में टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने भी सवाल खड़े किए। मोइत्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘राम मंदिर को 5 लाख दान करने के बाद, राष्ट्रपति ने प्रसेनजित के चित्र का अनावरण करके नेताजी का सम्मान किया हैं।’
The following is the picture on the basis of which the painting at Rashtrapati Bhawan was painted by Paresh Maity. For any similarity of Prosenjit’s look to this photo, the credit goes to Somnath Kundu. #Gumnaami @prosenjitbumba pic.twitter.com/Lhy5FTzjtt
— Srijit Mukherji (@srijitspeaketh) January 25, 2021
हालांकि उनका यह ट्वीट ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया और उन्होंने थोड़ी देर बाद ही इसे डिलीट कर दिया। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने चित्र को लेकर अपनी बात रखी। इस बीच श्रीजीत मुखर्जी ने भी ट्वीट कर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि इसी के आधार पर वो तस्वीर बनाई गई है।