कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रवासी मजदूरों के दर्द से जुड़ा एक वीडियो साझा किया. इसके साथ उन्होंने लिखा कि अंधकार घना है कठिन घड़ी है, हिम्मत रखिए-हम इन सभी की सुरक्षा में खड़े हैं.
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज प्रवासी श्रमिकों से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि ये मजदूर देश के स्वाभिमान का ध्वज हैं….इसे कभी भी झुकने नहीं देंगे. इनकी चीखें सरकार तक पहुंचाई जाएगी और उन्हें मदद दिलाई जाएगी.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘अंधकार घना है कठिन घड़ी है, हिम्मत रखिए-हम इन सभी की सुरक्षा में खड़े हैं. सरकार तक इनकी चीखें पहुंचा के रहेंगे, इनके हक़ की हर मदद दिला के रहेंगे. देश की साधारण जनता नहीं, ये तो देश के स्वाभिमान का ध्वज हैं… इसे कभी भी झुकने नहीं देंगे.’’
अंधकार घना है कठिन घड़ी है, हिम्मत रखिए-हम इन सभी की सुरक्षा में खड़े हैं। सरकार तक इनकी चीखें पहुँचा के रहेंगे, इनके हक़ की हर मदद दिला के रहेंगे। देश की साधारण जनता नहीं, ये तो देश के स्वाभिमान का ध्वज हैं… इसे कभी भी झुकने नहीं देंगे। pic.twitter.com/bBf48DiluY
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 14, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में 50 दिनों से अधिक समय से लॉकडाउन है. इसी वजह से श्रमिक काम नहीं मिलने की वजह से अपने घर की ओर लौटने को मजबूर हैं. इस दौरान मजदूरों की कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जो चिंता की स्थिति पैदा कर रही हैं.
कांग्रेस लगातार गरीबों के खातों में पैसे भेजने की मांग कर रही है. आज ही जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से आर्थिक पैकेज से जुड़ी घोषणाएं की गई तो कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी.
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘ निर्मला सीतारमण के आर्थिक पैकेज के दूसरे दिन की घोषणाओं का अर्थ-खोदा पहाड़, निकला जुमला.’’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक पैकेज को लेकर जो उम्मीद जगाईं थीं वो धरी की धरी रह गईं.
उन्होंने कहा, ‘‘ भारत ने नरेंद्र मोदी पर विश्वास किया कि वह आर्थिक पैकेज को लेकर गंभीर हैं. लेकिन वित्त मंत्री की घोषणाओं से सारी उम्मीदें खत्म हो गईं.’’
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रवासी मजदूरों और कुछ अन्य वर्गों के लिए राहत की घोषणाएं कीं और कहा कि आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की दूसरी किस्त में प्रवासी मजदूरों, फेरी वालों और छोटे किसानों को लाभ मिलेगा.
आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की दूसरी किस्त की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि जिन आठ करोड़ प्रवासी मजदूरों के पास कोई भी राशन कार्ड नहीं है, उन्हें 5 किलो गेहूं या चावल प्रति व्यक्ति और एक किलो चना प्रति परिवार दो महीने तक मुफ्त मिलेगा.