हिज्बुल मुजाहिदीन (Hizbul mujahideen) का टॉप कमांडर रियाज नायकू (Riyaz Naikoo) कुछ दिनों पहले ढेर कर दिया गया था। अब सुरक्षाबलों ने 10 मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट तैयार की है। इसके साथ ही भारतीय सेना आतंक के सफाए में जुट गई है।

Edited By Himanshu Tiwari | आईएएनएस | Updated:

इन 10 आतंकियों के सफाए की तैयारी
हाइलाइट्स

  • सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में सक्रिय 10 मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की तैयार की लिस्ट
  • इन आतंकियों में कुछ जैश-ए-मोहम्मद तो कुछ हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े हुए हैं
  • सुरक्षाबलों ने आतंकियों के नेटवर्क को खत्म करने के साथ ही जवाबी कार्रवाई की शुरू
  • हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू को हाल ही में सुरक्षाबलों ने मार गिराया था

नई दिल्ली

भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Army) ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सक्रिय शीर्ष 10 सर्वाधिक वांछित आतंकियों के खौफनाक मंसूबों को बेअसर करने के लिए नए अभियान शुरू कर दिए हैं। सिक्यॉरिटी ऑर्गेनाइजेशंस के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, ये आतंकी पाकिस्तान (Terrorist in Pakistan) स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन (Hizbul mujahideen) से जुड़े हैं। फिलहाल सुरक्षाबलों का मकसद सभी सक्रिय आतंकवादी नेटवर्क का सफाया करना और उन्हें नाकाम करने के लिए जवाबी हमले शुरू करना है।

इन शीर्ष 10 आतंकवादियों को पाकिस्तान की खुफिया इकाई आईएसआई (ISI) की मदद से संचालित आतंकी शिविरों (Terrorist Camp) में प्रशिक्षित किया गया था। कश्मीरी युवाओं को भर्ती करने और आतंकी हमले करने के लिए भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने से पहले वे हथियारों से अच्छी तरह से लैस थे।

पढ़ें: आम नागरिक सेना में तो राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा?



मार गिराया गया था रियाज नायकू

आतंकवाद-रोधी इकाई के एक प्रमुख ने कहा, ‘पाकिस्तान कश्मीर के भोले-भाले युवाओं को भर्ती कर रहा है और उन्हें भारत के खिलाफ जिहाद करने के लिए प्रशिक्षित कर रहा है।’ कश्मीर के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक और आतंकी समूह हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नाइकू को हाल ही में सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। इसके बाद ही शीर्ष आतंकवादियों की पहचान करने के लिए सुरक्षाबलों का यह अभियान शुरू किया गया है।

NBT

आतंक के सफाए का प्लान

आतंकवाद के खात्मे का प्लान

32 वर्षीय नाइकू के सिर पर 12 लाख रुपये का इनाम था और कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन की कमान संभालने के बाद वह भारत के लिए एक अहम निशाना था। सुरक्षाबल इस सप्ताह की शुरुआत में एक सूची तैयार करने के बाद 10 सर्वाधिक वांछित सक्रिय आतंकवादियों को पकड़वाने में मदद करने के लिए इनाम भी दे रहे हैं। यह कश्मीर के हंदवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान दो वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों (एक कर्नल और एक मेजर) के शहीद होने के बाद आतंकवाद से निपटने के लिए अपनाई गई रणनीति का एक हिस्सा है। मुठभेड़ में कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नायक राजेश कुमार, लांस नायक दिनेश और पुलिस सब-इंस्पेक्टर सगीर अहमद पठान शहीद हो गए थे।

पढ़ें: कुलगाम में देर रात शुरू हुआ एनकाउंटर



हिज्बुल मुजाहिदीन और JEM के सदस्य

सुरक्षा बलों के अनुसार, हिज्बुल मुजाहिदीन का नवनियुक्त प्रमुख सैफुल्ला मीर उर्फ गाजी हैदर उर्फ डॉक्टर साहब वांछित सूची में शीर्ष पर है। वह अक्टूबर 2014 में हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल हो गया था और पुलवामा के मलंगपोरा का रहने वाला है। उसे नाइकू ने गाजी हैदर नाम दिया था। सूची में दूसरे स्थान पर मोहम्मद अशरफ खान उर्फ अशरफ मौलवी उर्फ मंसूर-उल-इस्लाम है। वह 9 सितंबर 2016 को हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल हुआ और तब से घाटी में सक्रिय है। सूची में तीसरे स्थान पर जनैद सेहराई है और यह भी हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा है। इसके बाद मोहम्मद अब्बास शेख है, जो तुराबी मौलवी के रूप में जाना जाता है और 3 मार्च 2015 से सक्रिय है। यह भी हिज्बुल सदस्य है। सूची में पांचवें स्थान पर जाहिद जरगर है और यह जैश-ए-मोहम्मद का हिस्सा है। यह 2014 के अंत से सक्रिय है और पिछले कुछ महीनों से भूमिगत (अंडरग्राउंड) हो गया है।

टॉप 10 की लिस्ट का यह है आखिरी नाम

सूची में छठे स्थान पर शकूर है, जो लश्कर का सदस्य है और 2015 से सक्रिय है। सूची में सातवें स्थान पर जेईएम सदस्य फैसल है। यह फैसल भाई के रूप में जाना जाता है और 2015 से सक्रिय है। आठवें स्थान पर हिज्बुल का सदस्य शिराज अल लोन है। वह मौलवी साहब के रूप में जाना जाता है। वह 30 सितंबर 2016 को आतंकी संगठन में शामिल हो गया था। जेईएम सदस्य सलीम पारे नौवें स्थान पर और लश्कर का ओवैस मलिक वांछित सूची में अंतिम स्थान पर है। ये आतंकवादी शीर्ष श्रेणी में हैं और उत्तर और दक्षिण कश्मीर में सक्रिय हैं।

NBT

आतंक के सफाए में जुटी सेना

आतंक की कमर तोड़ने की पूरी तैयारी

आतंकवाद रोधी इकाई के प्रमुख ने कहा, ‘इन आतंकवादियों की तलाश जारी है। कई जिलों में आतंकवादियों के बारे में खुफिया सूचना की गुणवत्ता में सुधार हुआ है और हम क्षेत्र में आतंक के खिलाफ कार्रवाई इसके सिर उठाने से पहले करने के लिए अडिग हैं।’

रियाज नायकू के मारे जाने पर सैयद सलाउद्दीन ने कहा- भारत हम पर बहुत भारीरियाज नायकू के मारे जाने पर सैयद सलाउद्दीन ने कहा- भारत हम पर बहुत भारीआतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर रियाज नायकू के मारे जाने के बाद कश्मीर में सक्रिय आतंकवादी संगठनों और बड़े-बड़े आतंकियों की हालत पस्त हो गई है। खूंखार आतंकी सैयद सलाउद्दीन एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसके बयानों से इस बात का अंदाजा लग रहा है। सलाउद्दीन मान रहा कि दुश्मन यानी भारत का पलड़ा भारी है। उसने कहा कि इस साल अब तक 80 आतंकी मारे गए हैं। गौरतलब है कि 6 मई को हिज्बुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू को उसके पैतृक गांव में घेरकर मारा गया था। वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल के ‘ऑपरेशन जैकबूट’ की लिस्ट के आखिरी बड़े आतंकवादी था। नायकू के खात्मे के साथ ही राष्ट्रीय रायफल के कर्नल आशुतोष शर्मा और मेजर अनुज सूद सहित 8 सैन्यकर्मियों की शहादत का बदला पूरा हो गया।

Web Title list of 10 most wanted terrorists after riyaz naiku killed in jammu-kashmir(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here