रिया चक्रवर्ती ने यूरोप ट्रिप को लेकर किया खुलासा, कहा- सुशांत को फ्लाइट में बैठने से लगता था डर


सीबीआई बारीकी से सुशांत सिंह राजूपत केस की जांच में जुटी हुई है। इस मामले हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पहली बार खुलकर सामने आई और यूरोप ट्रिप को लेकर कई खुलासे किए हैं। आज तक के साथ इंटव्यू के दौरान रिया ने बताया, ”जब हम यूरोप ट्रिप जा रहे थे, तो सुशांत ने बताया कि उसे फ्लाइट में बैठने से डर लगता है। वह मोडाफिनिल नाम की एक दवाई खाता था। फ्लाइट से पहले उसने वह दवाई ली। वह वक्त उस दवाई को अपने रखता था। इसके बाद हम पेरिस में पहुंचे। वहां सुशांत तीन दिन तक कमरे से बाहर नहीं निकले, लेकिन स्विट्जरलैंड पहुंचने के बाद वह काफी खुश नजर आए।”’

इसके बाद जब हम इटली पहुंचे तो हमारे कमरे में एक अलग तरह का स्ट्रक्चर था। रिया ने आगे बताया कि कमरे में मुझे डर लगा। सुशांत ने मुझसे बताया कि यहां कुछ है, लेकिन मैंने कहा कि कोई बुरा सपना हो सकता है। उस दिन के बाद ही सुशांत की हालत बदल गई और वह कमरे से बाहर नहीं निकलना चाहते थे।

फैशन के मामले में रणवीर सिंह से कम नहीं हैं उनके नाना, वायरल हो रही है फोटो

 

क्या आप महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सड़क 2’ देखना पसंद करेंगे

सुशांत सिंह राजपूत केस: सिद्धार्थ पिठानी ने बताया- एक्टर का घर छोड़ने से पहले रिया चक्रवर्ती ने नष्ट कराए थे 8 हार्ड ड्राइव

रिया ने यह भी खुलासा कि साल 2013 में सुशांत के साथ ऐसा कुछ हुआ था, जब उनके साथ कुछ डिप्रेशन जैसी शुरू हुई थी। वह हरेश शेट्टी नाम के एक साइकेट्रिस्ट से मिले थे। उन्होंने ही उन्हें दवा के बारे में बताया था। रिया चक्रवर्ती बताती हैं कि तब मैंने सुशांत से पूछा था कि क्या हो रहा है? इसके बाद सुशांत ने मुझे 2013 के बाद की बातें बताई, लेकिन तब उन्हें डिप्रेशन फील होने लगा था। यही वजह थी कि हमने यूरोप में घूमने का वक्त कम कर दिया था।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here