रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज होने वाली 44वीं सालाना आम बैठक यानी एजीएम में कंपनी कई बड़े ऐलान करती है। इस बार भी इस एजीएम में कंपनी की तरफ से कई बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद है। जैसे 5जी सेवा और सस्ते 5जी फोन आदि। 

आज सालाना आम बैठक में रिलायंस 5जी सेवा के लॉन्च का ऐलान कर सकती है। इसके अलावा वह बेहद किफरयती Jio Phone 5G का भी ऐलान कर सकती है। बता दें अभी देश में 5जी सेवा लॉन्च नहीं हुई है। इसके इस साल लॉन्च होने की उम्मीद है। रिलायंस काफी समय से इसकी तैयारी कर रही है। Reliance Jio ने अपने आगामी 5G स्मार्टफोन के लिए सॉफ्टवेयर विकसित करने के लिए Google के साथ साझेदारी की है।

यह भी पढ़ें: RIL AGM: Jio 5G से लेकर Aramco डील तक की हो सकती है बात, एजीएम लाइव देखने के ये हैं तरीके

बता दें अभी बाजार में उपलब्ध 5जी फोन की कीमत 16000 रुपये से ऊपर है। माना जा रही है कि रिलायंस कम कीमत का 5जी फोन पेश करेगी ताकि ज्यादा लोगों की पहुंच इस फोन तक हो सके। आज रिलायंस कम दाम का लैपटॉप भी पेश कर सकती है। इसका नाम जियोबुक हो सकता है। पिछले एजीएम में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 5जी स्पेक्ट्रम (5G Spectrum) आधारित सॉल्यूशंस पेश किया था। कंपनी ने कहा था कि वह एंड्रॉयड स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएगी। उसने गूगल के साथ मिलकर इसे बनाने की योजना बनाई है। इसके इस साल लॉन्च हो जाने की उम्मीद है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here