रिलायंस इंडस्ट्रीज ने राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 14 मई तय की, कम कीमत पर खरीद सकेंगे शेयर

RIL ने अपने राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 14 मई तय कर दी है.

राइट्स इश्यू के जरिए कंपनी की 53,125 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.

नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने 53,125 करोड़ रुपये के भारत के सबसे बड़े राइट इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 14 मई तय की है. उस दिन कारोबार की समाप्ति पर जो इकाई कंपनी के शेयरधारकों में होगी वह इन इश्यू में शेयर के आवेदन करने की पात्र होगी.

अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी ने 30 अप्रैल को राइट्स इश्यू के जरिए 53,125 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की थी. यह लगभग तीन दशक में आरआईएल द्वारा लाया जा रहा इस तरह का पहला इश्यू है.

इस इश्यू के तहत प्रत्येक 15 शेयर पर एक शेयर की पेशकश की जाएगी. इश्यू के तहत एक शेयर कीमत 1257 रुपये होगा, जो 30 अप्रैल के बंद भाव के मुकाबले 14 फीसदी कम है.

आरआईएल के शेयर के भाव तब से बढ़कर 1590.20 रुपये (आज का भाव) पर आ गए हैं, लेकिन राइट इश्यू की कीमत जो तय की गई है वो बनी रहेगी.

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि हम आपको सूचित करते हैं कि कंपनी के निदेशक मंडल द्वारा गठित राइट्स इश्यू कमेटी ने राइट एंटाइटेलमेंट पाने के हकदार इक्विटी शेयरधारकों के निर्धारण के लिए ‘रिकॉर्ड तिथि’ के रूप में गुरुवार, 14 मई 2020 की तारीख तय की है.

कंपनी ने बताया कि राइट्स इश्यू के खुलने और बंद होने की तारीख के बारे में अलग से बताया जाएगा. आमतौर पर कैश की कमी से जूझ रही कंपनियां राइट्स इश्यू लाती हैं. हालांकि आरआईएल कर्ज चुकाने के लिए यह इश्यू ला रही है.

राइट्स इश्यू की पेशकश के जरिए कंपनियां मौजूदा शेयरधारकों को घटी दरों पर नए शेयर खरीदने का अधिकार देती हैं, लेकिन उन पर ऐसा करने की बाध्यता नहीं होती.

ये भी पढ़ें

31 मई तक जमा कर सकेंगे इंश्योरेंस पॉलिसी के मार्च का बकाया प्रीमियम, IRDA ने दी राहत

बाजार में शानदार उछालः सेंसेक्स 32,000 के ऊपर, निफ्टी ने पार किया 9350 का स्तर

 

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here