लगातार 11वें दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में कितना हुआ भाव


डीजल-पेट्रोल की कीमतों (Diesel petrol price) में आज लगातार 11वें दिन इजाफा जारी रहा। दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत (Today Petrol price) 77.28 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो कि कल 76.73 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं डीजल की कीमत (Today Diesel price) कल के 75.19 रुपये के मुकाबले आज बढ़ कर 75.79 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

Edited By Shishir Chaurasia | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

हाइलाइट्स

  • लगातार 11वें दिन भी डीजल-पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई
  • दिल्ली में आज पेट्रोल 55 पैसे और महंगा हो गया
  • दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत 77.28 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जो बीते मंगलवार को 76.73 रुपए प्रति लीटर थी
  • दिल्ली में डीजल की कीमत में भी 60 पैसे की बढ़ोतरी हो गई है और नई कीमत 75.79 रुपए प्रति लीटर हो गई है

नई दिल्ली

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel price today) में बढ़ोतरी जारी है। आज फिर दोनों ईंधनों की कीमतें बढ़ी हैं। पिछले 11 दिनों में पेट्रोल जहां 6.00 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है वहीं डीजल की कीमत भी 6.40 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है।

दिल्ली में आज डीजल 60 पैसे तो पेट्रोल 55 पैसे महंगा हुआ

बुधवार, 17 जून, को भी सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी किए। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत कल के 76.73 रुपये से बढ़कर 77.28 रुपये प्रति लीटर हो गई जो कि 55 पैसे प्रति लीटर महंगा है। इसी तरह डीजल की कीमत 75.19 रुपये से बढ़कर 75.79 रुपये प्रति लीटर हो गई जो कल के मुकाबले 60 पैसे महंगा है।

आइए जानें आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम…

शहर का नाम पेट्रोल/रुपये लीटर डीजल/रुपये लीटर
दिल्ली 77.28 75.79
मुंबई 84.15 74.32
चेन्नै 80.86 73.69
कोलकाता 79.08 71.38
नोएडा 78.67 68.89
रांची 75.86 72.08
बेंगलुरु 79.79 72.07
पटना 80.79 73.76
चंडीगढ़ 74.39 67.75
लखनऊ 78.57 68.80

11 दिन में 6.40 रुपये महंगा हो गया डीजल

यूं तो अभी पिछले 11 दिनों से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में नरमी है, लेकिन घरेलू बाजार में इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। अभी इंडियन बास्केट कच्चे तेल की कीमत घट कर 35 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रह गया है। लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उस हिसाब से कमी नहीं हुई है। इसी का असर है कि पिछले 11 दिनों में डीजल की कीमत में 6.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इतने दिनों में पेट्रोल का दाम भी 6.00 रुपये प्रति लीटर चढ़ गया।

यह भी पढ़ें: आज शेयर मार्केट में एंट्री से पहले इन 11 बिंदुओं को जरूर जानें

अपने शहर में आज के भाव यूं जानें

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Web Title petrol, diesel became expensive for the 11th consecutive day, know how much the price in your city(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here