लद्दाख सीमा पर तनातनी के बीच पीएम मोदी ने चीन के दो करीबी मित्र देशों के राष्ट्राध्यक्षों से फोन पर की बात


india- china dispute latest news: भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) ने पेइचिंग के दो करीबी मित्र देशों के राष्ट्राध्यक्षों से बात की। पीएम ने भारत के करीबी दोस्त इजराय के पीएम से बातचीत में कोरोना संकट पर चर्चा की।

Edited By Satyakam Abhishek | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

चीन के करीबी मित्रों संग पीएम मोदी की बात
हाइलाइट्स

  • लद्दाख सीमा पर तनातनी के बीच पीएम मोदी की चीन के दो करीबी मित्रों संग बात
  • पीएम ने कंबोडिया और फिलीपींस के राष्ट्राध्यक्षों से फोन पर की बात
  • बता दें कि पिछले एक महीने से ज्यादा वक्त से लद्दाख पर भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने हैं

नई दिल्ली

लद्दाख सीमा पर चीन के साथ तनातनी और कोरोना महामारी के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले दो दिनों में चीन को दो करीबी मित्र देशों के राष्ट्राध्यक्षों से फोन पर बात की है। पीएम मोदी ने मंगलवार को फिलीपींस के राष्ट्रपति रोद्रिगो दुतर्ते और बुधवार को कंबोडिया के राष्ट्रपति हुन सेन से कोविड-19 समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। बता दें कि लद्दाख सीमा पर चीन और भारतीय सैनिकों में पिछले एक महीने से ज्यादा वक्त से तनाव चल रहा है। पीएम मोदी की चीन के दो करीबी मित्रों से बातचीत के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

चीन से मेजर जनरल लेवल मीटिंग में क्या निकला?

चीन के मित्र देशों से बात क्या मायने?

विशेषज्ञों की माने तो पीएम मोदी की इस पहल को बड़े कूटनीतिक नजरिए से देखा जा रहा है। पीएम मोदी शुरू से ही ऐक्ट ईस्ट पॉलिसी की बात करते रहे हैं। ऐसे में पेइचिंग के साथ चल रहे तनाव के बीच मोदी का चीन के करीबी मित्रों से बात को चीन पर दबाव बनाने की रणनीति भी माना जा रहा है। सीमा पर तनाव घटाने के लिए चीन और भारत के बीच कई राउंड की बातचीत हो चुकी है। दोनों देशों के सैनिक अपने स्थान से करीब 2.5 किलोमीटर पीछे हटे भी हैं लेकिन तनातनी अभी जारी है।



कंबोडिया से बात, ऐक्ट ईस्ट पॉलिसी पर जोर


सेन के साथ बातचीत में पीएम मोदी नें भारत के ऐक्ट ईस्ट पॉलिसी पर जोर दिया और दोनों देशों के बीच बढ़ती साझेदारी की चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर सेन से बातचीत में कोरोना से पैदा हुई स्थिति पर भी चर्चा की। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘मैंने कंबोडिया के साथ सभी क्षेत्रों में अपने संबंधों को और मजबूत करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को व्यक्त किया।’ एक आधिकारिक बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने भारत और कंबोडिया के विकास गठजोड़ से जुड़े आयामों की समीक्षा की, जिसमें भारत तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग कार्यक्रम (आईटीईसी) के तहत कैपिसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम और मेकांग गंगा सहयोग ढांचा के तहत त्वरित प्रभाव परियोजनाएं शामिल हैं। कंबोडिया के प्रधानमंत्री ने भारत के साथ अपने देश के संबंधों के महत्व को रेखांकित किया ।

फिलीपींस को दिया कोरोना से निपटने में मदद का भरोसा

इससे पहले पीएम मोदी ने मंगलवार को फिलीपींस के राष्ट्रपति रोद्रिगो दुतर्ते के साथ बातचीत में भारत-प्रशांत क्षेत्र में फिलीपींस को करीबी सुरक्षा साझेदार बताया था। पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में फिलीपींस को मदद का भरोसा दिया।



इजरायल के पीएम को भी फोन


पीएम मोदी ने रेकॉर्ड 5वीं बार इजरायल के पीएम (Israel PM) बने बेंजामिन नेतन्याहू ( Benjamin Netanyahu) से बात कर कोविड-19 से निपटने और उसकी तैयारियों को लेकर चर्चा की। कोरोना महामारी के बीच भारत और इजरायल इसके कोविड-29 के इलाज और इसके वैक्सीन बनाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। इसके अलावा पीएम ने नेतन्याहू से कई अन्य मुद्दों पर भी बात की।

Web Title amid stand-off in ladakh, pm modi calls two of china’s close allies(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here