पंजाब के लुधियाना स्थित एक धागा फैक्ट्री में रविवार को आग लग गई। गनीमत रही कि लॉकडाउन के चलते फैक्ट्री बंद थी और हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हादसे में फैक्ट्री में रखा पूरा तैयार और कच्चा माल जलकर राख हो गया।
Edited By Shivam Bhatt | टाइम्स न्यूज नेटवर्क | Updated:
निधि भारद्वाज, लुधियाना
पंजाब के लुधियाना स्थित एक धागा फैक्ट्री में रविवार को आग लग गई। आरके रोड स्थित धागा फैक्ट्री में रविवार दोपहर को आग लगी थी। हादसे में फैक्ट्री में रखा पूरा तैयार और कच्चा माल जलकर राख हो गया।
गनीमत रही कि लॉकडाउन के चलते फैक्ट्री बंद थी और हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि हादसे के वक्त फैक्ट्री मालिक अंदर ही मौजूद था, लेकिन आग लगती देख आसपास के लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाल लिया गया।
Web Title major fire breaks out at yarn mill in ludhiana(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)
punjab and haryana News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NBT के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें