लॉकडाउन के 50 दिन: टॉप-10 शहर, जहां हैं देश के आधे से अधिक मामले!


नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

नई दिल्ली

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus in india) की वजह से जारी लॉकडाउन (Lockdown in india) के 50 दिन पूरे हो चुके हैं। इन 50 दिनों में कोरोना वायरस कुल 74,281 लोगों को संक्रमित कर चुका है और 2415 लोगों की जान ले चुका है। इनमें से 24,386 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं। तमाम राज्यों में कहां कितने मरीज हैं, कितनी मौतें हुई हैं ये तो हम सभी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रोज जारी होने वाले आंकड़ों से जान ही जाते हैं। आइए आपको बताते हैं उन टॉप-10 शहरों के बारे में, जहां कोरोना ने लॉकडाउन के 50 दिन पूरे होने तक यानी 12 मई तक सबसे अधिक तबाही मचाई है। इन 10 शहरों (Top-10 worst coronavirus hit cities) में ही कोरोना वायरस के कुल 41,898 मामले हैं। इस तरह करीब 56 फीसदी यानी आधे से अधिक मामले सिर्फ इन 10 शहरों में हैं।

1- मुंबई

NBT

कोरोना का संक्रमण सबसे अधिक मुंबई में फैला है। यहां पर कोरोना वायरस का संक्रमण अब तक 14,947 लोगों में फैल चुका है और 556 लोगों की मौत हो चुकी है।

2- दिल्ली

NBT

देश की राजधानी दिल्ली संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर है, जहां अब तक 7639 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 86 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 2512 लोग सही हो चुके हैं यानी कुल 5041 एक्टिव मामले हैं।

3- अहमदाबाद

NBT

गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में अब तक कोरोना वायरस के कुल 6,353 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 421 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि गुजरात में सबसे अधिक मामले अहमदाबाद में ही आ रहे हैं।

4- चेन्नई

NBT

कोरोना वायरस की वजह से चेन्नई में अब तक 4882 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 61 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल चेन्नई में 4093 एक्टिव मामले हैं, बाकी लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।

5- पुणे

NBT

महाराष्ट्र का पुणे भी कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यहां पर 2937 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 164 लोगों की मौत हो चुकी है।

6- ठाणे

NBT

महाराष्ट्र का ठाणे इस लिस्ट में छठे नंबर पर है, जहां कोरोना वायरस के कुल 2,814 मामले सामने आए हैं। इनमें से 25 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र के पुणे, थाणे और मुंबई 3 शहर टॉप-6 सबसे बुरी तरह प्रभावित शहरों में हैं।

7- इंदौर

NBT

मध्य प्रदेश के इंदौर में अब तक कोरोना वायरस से 2016 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 92 लोगों की मौत भी हो चुकी है। कुल 926 लोग सही होकर घर जा चुके हैं।

8- जयपुर

NBT

राजस्थान का जयपुर इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है, जहां कोरोना वायरस का संक्रमण 1273 लोगों में फैल चुका है। अब तक 60 लोग इसकी वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 826 लोग सही हो गए हैं।

9- कोलकाता

NBT

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कोरोना वायरस की वजह से 1041 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 83 लोगों की मौत हो गई है।

10- जोधपुर

NBT

जोधपुर राजस्थान का दूसरा शहर है जो टॉप-10 सबसे बुरी तरह प्रभावित शहरों में है। जोधपुर में अब तक कोरोना वायरस से कुल 933 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here