लॉकडाउन गाइडलाइंस की उड़ रही धज्जियां, लोग बता रहे अपनी-अपनी मजबूरी


राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस लॉकडाउन (corona lockdown guidelines delhi) में कुछ ढील दी गई हैं। इसमें ऑटो, ई-रिक्शा और कैब को चलने की इजाजत दी है। लेकिन कुछ नियम हैं। इसमें ऑटो और ई-रिक्शा एक ही सवारी लेकर चल सकते हैं। ऐसे में ऑटोवाले परेशान। कई जगहों पर नियम टूटता भी दिखा। पूछने पर ऑटो रिक्शा और सवारी दोनों अपनी मजबूरी बताने लगे।

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

कोरोना वायरस गाइडलाइंस (delhi corona guidelines) के तहत दिल्ली में ऑटो, ई-रिक्शा को चलने की इजाजत। लेकिन ये तय नियम के मुताबिक नहीं चल रहे। कहीं ऑटोवालों को सिंगल सवारी नहीं मिलती, कहीं सवारी अकेले बैठने से मना कर देती है।

क्या बच्चों को अलग ऑटो में भेजूं?

NBT

नियम तोड़ते ऑटो रिक्शा में ड्राइवर ही नहीं सवारी भी अपनी मजबूरी बता रहे हैं। एक सवारी ने कहा कि यह कैसे मुमकिन है कि मैं अलग ऑटो में जाऊं और मेरे बच्चे अलग ऑटो में जाएं?

सिंगल सवारी पर ज्यादा चार्ज

NBT

ऑटो और ई-रिक्शा में फिलहाल 31 मई तक एक सवारी बैठाने की इजाजत है। कुछ ऑटोवाले ऐसे में सिंगल सवारी से ज्यादा पैसे भी ले रहे हैं। वे लोग मीटर से जाने को इनकार कर देते हैं।

सिंगल सवारी मिलना आसान नहीं

NBT

राजधानी दिल्ली में ऑटोवालों का कहना है कि उन्हें सिंगल सवारी ढूंढने में काफी दिक्कत हो रही है। एक ऑटोवाले ने बताया कि वह घर से रेलवे स्टेशन तक गया लेकिन रास्ते में कोई सिंगल सवारी नहीं मिली। इसी तरह स्टेशन पर भी उन्हें सिंगल सवारी नहीं मिली।

Web Title corona lockdown delhi guidelines broken by auto driver and passenger photos(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here