
[ad_1]
कोरोना वायरस की मार से अमेरिका समेत पूरी दुनिया कराह रही है.
मगर गेम्स इंडस्ट्री के कारोबार में रिकॉर्ड स्तर तक कमाई हुई है.

Photo Credit: Twitter/@ACNewHorizon
भले ही कोरोना वायरस ने दुनिया की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया हो मगर कुछ इंडस्ट्री ऐसे हैं जो इसकी मार से अछूते रहे हैं. उनकी कमाई की बात करें तो कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई परिस्थिति से उन्हें बेतहाशा मुनाफा हुआ है. उनमें से एक है ऑनलाइन गेम्स इंडस्ट्री.
महामारी काल में गेम्स इंडस्ट्री को रिकॉर्ड फायदा!
लॉकडाउन के समय में ऑनलाइन गेम्स का कोरोबार ऐतिहासिक बुलंदी पर पहुंच गया. अमेरिका की रिसर्च फर्म मार्केट रिसर्च ग्रुप और नेशनल पर्चेज डायरी (एनपीडी) ने तिमाही विश्लेषण के आधार पर नतीजे जारी किए. जिसमें बताया गया कि गेम्स की खरीद-बिक्री इस साल की तिमाही में रिकॉर्ड स्तर को छू गई. लॉकडाउन के दौरान गेम्स इंडस्ट्री ने 10. 86 अरब अमेरिकी डॉलर का कारोबार किया. ये आमदनी पिछले साल के कारोबार से 10 फीसद ज्यादा है.
व्यस्त रखने के लिए लॉकडाउन में किया इस्तेमाल
एनपीडी रिसर्च फर्म का कहना है कि लॉकडाउन के कारण बिक्री में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. विश्लेषक मेट पिस्केटला के मुताबिक वीडियो गेम्स लोगों का मनोरंजन करता है और लाखों लोगों से जोड़े रखता है. उनका कहना है कि चुनौतीपूर्ण समय में ये उनके लिए आनंद हासिल करने का जरिया रहा है. इसका कारण ये है कि लोग घरों में बंद होकर रह गए तो उन्होंने ना सिर्फ गेम को अपने आपको व्यस्त रखने के लिए इस्तेमाल किया बल्कि दोस्तों और परिवारों से संपर्क में भी रहे. वीडियो गेम बिक्री में विशेष तौर पर एनिमल क्रॉसिंग और न्यू होराइजन का शुमार बहुत ज्यादा रही जबकि हाल ही में लांच किया गया निन्टेनडो स्विच (Nintendo Switch) कंपनी का सबसे ज्यादा बिकनेवाला गेम रहा.
[ad_2]
Source link