लॉकडाउन में सोने-चांदी के रेट में एक और बड़ी गिरावट, जानें 10 ग्राम 24 से 18 कैरेट Gold का ताजा भाव


Gold-Silver Price Today 27th May 2020: आज यानी बुधवार 27 मई को सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।  आज सुबह 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 46360 रुपये पर आ गया है। आज शुक्रवार के मुकाबले सोना 539 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। वहीं अगर चांदी की बात करें तो आज 705 रुपये प्रति किलो ग्राम टूटकर चांदी 46920 रुपये पर आ गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 27 मई 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे…

27 मई 2020: सोने-चांदी का ताजा भाव

धातु 27 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 22 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 46260 46799 -539
Gold 995 46075 46617 -542
Gold 916 42374 42868 -494
Gold 750 34695 35099 -404
Gold 585 27062 27377 -315
Silver 999 46920 Rs/Kg 47625 Rs/Kg -705 Rs/Kg

वहीं 24 कैरेट सोना यानी गोल्ड 999 का भाव मंगलवार के मुकाबले 539 रुपये सस्ता हुआ है। वहीं 23 कैरेट सोना यानी गोल्ड 995 में 542 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 494 रुपये टूटकर 42374 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है।  इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

पहले पता कर लें सोने का रेट

अगर आप सोना या चांदी खरीदने जा रहे हैं तो खरीदारी या बिकवाली से पहले सोने का रेट जरूर पता कर लें। कोई भी व्यक्ति IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट https://ibjarates.com/ पर जाकर स्पॉट का रेट पता कर सकता है। बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में 3 फीसदी का जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: 8 जून से मोदी सरकार फिर बेचेगी सस्ता सोना, अगले साल तक 54,000 रुपये पहुंच सकती है 10 ग्राम Gold की कीमत

सोना बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। यहां बताना जरूरी है कि पहले से भाव का पता होने पर ज्वैलर से आप अच्छा दाम हासिल कर सकते हैं। असली सोना 24 कैरेट का ही होता है, लेकिन इसके अभूषण नहीं बनते, क्योंकि वो बेहद मुलायम होता है। आभूषणों के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है। 

ज्वैलरी ही खरीदते समय हॉलमार्क जरूर देखें

ज्वैलरी खरीदने जा रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखिए कि हॉलमार्क वाली ज्वैलरी ही लें। दोबारा बेचते समय बिना हॉलमार्क वाली ज्वैलरी का सही दाम का मिलना मुश्किल हो सकता है। बता दें कि बिक्री के समय हॉलमार्क वाली ज्वैलरी का मूल्य मौजूदा बाजार भाव पर तय होती है। इसलिए हॉलमार्क सर्टिफिकेट वाली ज्वैलरी ही खरीदें।

क्या है गोल्ड 999

हालमार्क वाली ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखे होते हैं। इन्ही अंकों में आपके सोने की शुद्धता का राज छुपा होता है। ध्यान रहे हालमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है। 999 का मतलब इसमें सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी है। इसी तरह 23 कैरेट सोने पर 995, वहीं 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक पड़े होते हैं। 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here