लॉकडाउन-4 में चलेगी केवल स्पेशल ट्रेन, पार्सल और मालगाड़ी : रेलवे


रेलवे ने कहा कि लॉकडाउन-4 में तीसरे चरण के दौरान जारी किए गए दिशा निर्देश लागू रहेंगे। बता दें कि रेलवे ने अपनी सभी नियमित यात्री गाड़ियों के परिचालन पर 30 जून तक रोक लगा दी है।

भाषा | Updated:

हाइलाइट्स

  • लॉकडाउन के चौथे चरण में रेलवे पर पाबंदी जारी रहेगी
  • केवल स्पेशल ट्रेन और मालगाड़ी चलती रहेगी
  • रेलवे ने 30 जून तक नियमित परिचालन रद्द किया
  • पूरे लॉकडाउन के दौरान पार्सल सेवा और मालगाड़ियों का संचालन होता रहा

नई दिल्ली

भारतीय रेल ने रविवार को कहा कि लॉकडाउन के चौथे चरण (लॉकडाउन 4.0) के दौरान श्रमिक स्पेशल, अन्य विशेष रेलगाड़ियों, पार्सल सेवाएं और मालगाड़ियों का ही परिचालन होगा। सरकार ने चाथे चरण में लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। भारतीय रेल ने अपनी सभी नियमित यात्री गाड़ियों के परिचालन पर 30 जून तक रोक लगा दी है। रेलवे ने कहा कि रेल परिचालन के संबंध में लॉकडाउन के तीसरे चरण के दौरान जारी किए गए दिशानिर्देश यथावत लागू रहेंगे।

15 जोड़ी रेलगाड़ियों का संचालन जारी रहेगा

तीसरा चारण रविवार 17 मई तक के लिए घोषित किया गया था।देश में 25 मार्च से जारी लॉकडाउन के सभी चरणों के दौरान पार्सल सेवा और मालगाड़ियों का संचालन होता रहा। वहीं प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य तक ले जाने के लिए रेलवे ने एक मई से श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियां चलाना शुरू की। वहीं आम लोगों के लिए राजधानी एक्सप्रेस के मार्ग पर निश्चित दिशानिर्देशों के तहत 15 जोड़ी रेलगाड़ियों का संचालन कर रहा है।

अब रेड जोन में भी मंगाएं मोबाइल, टीवी, फ्रिज



रेल परिचालन के नियम में कोई बदलाव नहीं


भारतीय रेल के प्रवक्ता आर.डी. वाजपेयी ने कहा, ‘रेल परिचालन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह लॉकडाउन के तीसरे चरण के अनुरूप ही रहेगा। श्रमिक स्पेशल और 15 जोड़ी अन्य विशेष रेल चलती रहेंगी। वहीं पार्सल सेवा और मालगाड़ी भी चालू रहेगी।’

अलग-अलग टाइमिंग

  • अलग-अलग टाइमिंग

    ऑफिस खोलने की इजाजत मिल गई है लेकिन सभी कर्मचारियों को एकसाथ बुलाने नहीं कहा गया है। ग्रुप ऑफ एंप्लॉयी को अलग-अलग टाइमिंग पर बुलाएं और छुट्टी भी उसी तरह होगी। लोकल प्रशासन से कहा गया है कि अलग-अलग टाइमिंग का कॉन्सेप्ट सभी वर्क प्लेस, दुकानें, मार्केट, इंडस्ट्रियल और कमर्शल सेंटर्स पर लागू होंगे।

  • थर्मल स्कैनिंग

    ऑफिस के कॉमन एरिया में थर्मल स्कैनिंग, हैंडवॉश और सैनिटाइजर की सुविधा एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर होनी चाहिए। इसके अलावा मास्क सभी के लिए जरूरी है। संभव है तो दस्ताने का भी इस्तेमाल करें।

  • लगातार सैनिटाइजेशन

    वर्कप्लेस का लगातार सैनिटाइजेशन होता रहेगा। दो शिफ्ट के बीच में खासकर उन जगहों की सफाई विशेष रूप से होगी जहां टच ज्यादा होते हैं, जैसे डोर हैंडल।

  • सोशल डिस्टेंसिंग

    दो कर्मचारियों के बीच पर्याप्त दूरी होगी और सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। इसके अलावा सभी कर्मचारियों को एकसाथ ब्रेक पर भी नहीं जाना है। यह टाइमिंग भी अलग-अलग होगी।

स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को क्वारंटाइन में जाना जरूरी

इधर बेंगलुरू जाने वाली विशेष रेलगाड़ी के यात्रियों द्वारा क्वारंटाइन में जाने से इंकार करने के बाद आईआरसीटीसी ने निर्णय किया है कि जो लोग गंतव्य राज्यों के क्वारंटाइन प्रोटोकॉल का पालन करने पर सहमत होंगे, उन्हें ही वह अपने पोर्टल पर टिकट बुक करने की अनुमति देगा। नया नियम इसकी वेबसाइट पर लिखा है जिसमें लिखा है, ‘मैंने अपने गंतव्य राज्य की तरफ से जारी स्वास्थ्य परामर्श को पढ़ लिया है। मैं इसे स्वीकार करता हूं और इसका पालन करूंगा।’ इसमें यात्री को टिकट बुक करने के लिए ‘मैं सहमत हूं’ पर क्लिक करना होगा। दिल्ली से 14 मई को बेंगलुरू पहुंचे करीब 50 यात्रियों ने पृथक-वास केंद्र में जाने से इंकार कर दिया और स्टेशन पर हंगामा किया जिसके बाद यह नियम बनाया गया है।

Web Title only special trains, malgadi operation in lockdown 4 says railway(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here