PM Modi speech timing today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ही सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना वायरस (Coronavirus) के हालात पर बात की थी। वह COVID-19 के ट्रांसमिशन रेट को रोकने के साथ-साथ पब्लिक ऐक्टिविटी शुरू करना चाहते हैं।
Edited By Deepak Verma | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
- आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- मंडे को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की थी बात, मांगा था आगे का रोडमैप
- 17 मई को खत्म हो रहा है लॉकडाउन का थर्ड फेज, कई राज्यों ने की है बढ़ाने की मांग
- राहत पैकेज का भी हो सकता है ऐलान, पीएम की स्पीच पर गड़ी हैं उद्योग जगत की नजरें
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (12 मई) को रात 8 बजे देशवासियों से मुखातिब होंगे। उनका यह संबोधन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करने के ठीक अगले दिन होना है। पीएम मोदी क्या ऐलान करेंगे, इसे लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। सबसे ज्यादा कयास लॉकडाउन पर लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर लॉकडाउन 4 टॉप ट्रेंड्स में हैं। पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों संग बैठक के दौरान संकेत दे चुके हैं कि लॉकडाउन से बाहर निकलना ही होगा। राज्यों से उन्होंने एग्जिट प्लान मांगा है। हालांकि कई राज्य अभी लॉकडाउन हटाना नहीं चाहते। कुछ चाहते हैं कि उन्हें कंटेनमेंट एरिया तय करने की परमिशन दी जाए। बहरहाल, मोटा-मोटी पांच बातें ऐसी हैं जिनपर पीएम मोदी बात कर सकते हैं।
ट्विटर पर लॉकडाउन 4 की अटकलें
ट्विटर पर जैसे ही पीएमओ के हैंडल से पीएम मोदी के आज रात देश को संबोधित करने की खबर आई, सोशल मीडिया पर अटकलें भी तेज हो गईं। सबसे ज्यादा कयास लॉकडाउन 4 को लेकर लगने लगे। कुछ ही देर में #Lockdown4 टॉप ट्रेंड्स में आ गया। बहरहाल क्या देश लॉकडाउन 4 की ओर बढ़ेगा, या फिर पीएम मोदी कुछ राहतों का ऐलान करेंगे, इसका पता रात आठ बजे ही चल पाएगा।
12 मई, दोपहर दो बजे के टॉप ट्विटर ट्रेंड्स।
मजदूरों के लिए कोई बड़ा ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी मजदूरों को लेकर चिंतित बताए जाते हैं। वह अपने संबोधन में उनसे बात करेंगे, ऐसी जानकारी आ रही है। देश में लॉकडाउन के बाद बड़ी संख्या में मजदूरों ने पैदल ही पलायन कर दिया था। प्रधानमंत्री इससे बेहद दुखी हैं और राज्यों से कहा है कि वे मजदूरों को उनके राज्य भेजने की व्यवस्था करें क्योंकि उन्होंने मन बना लिया है। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री इन मजदूरों के लिए कोई ऐलान करेंगे, इसकी संभावना है।
लॉकडाउन किस हद तक हटेगा?
यह सबसे अहम सवाल है। सबसे ज्यादा चर्चा भी इसी की है।महाराष्ट्र, पंजाब, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल जैसे राज्य लॉकडाउन बढ़ाना चाहते हैं। कुछ राज्यों ने छूट मांगी है। 17 मई को लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म हो रहा है। रेलवे ने बेहद कम ही सही, पैसेंजर ट्रेनें शुरू कर दी हैं। इंडस्ट्रीज को पहले ही सुरक्षा सावधानियों के साथ ऑपरेट करने की छूट मिल चुकी है। प्रधानमंत्री ने खुद बैठक में भी कहा कि ‘तीसरे चरण में उठाए गए कदमों की जरूरत चौथे में नहीं पड़ेगी।’ ऐसे में इसकी संभावना तेज हो गई है कि लॉकडाउन आगे तो बढ़ेगा मगर उसमें बहुत हद तक छूट मिलेगी। जहां कोरोना के केसेज हैं, उन इलाकों को छोड़कर बाकी जगह जनजीवन सामान्य करने की ओर बढ़ा जा सकता है।
कोई रिलीफ पैकेज देंगे पीएम?
डेढ़ महीने से भी ज्यादा चले लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था को तगड़ी चोट दी है। प्रॉडक्शन ठप है, फैक्ट्रियां चल नहीं रही थीं। सबसे बड़ी मार छोटे उद्योगों पर पड़ी है। किसानों की हालत भी ठीक नहीं है। दैनिक मजदूरों के लिए तो रोजी-रोटी का गंभीर संकट है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी अपने संबोधन में किसी रिलीफ पैकेज की घोषणा भी कर सकते हैं। यह राहत डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर या टैक्स में छूट की तरह हो सकती है। एमएसएमई उद्योगों के लिए राज्यों को पैकेज दिया जा सकता है।
हौसला अफजाई भी कर सकते हैं पीएम
कोरोना वायरस से करीब दो महीने से भी ज्यादा वक्त से जूझ रहे भारतीयों को पीएम मोदी की ओर से तारीफ मिल सकती है। साथ ही कोरोना वारियर्स की हौसला अफजाई भी पीएम अपने संबोधन में कर सकते हैं। कोरोना पर पीएम ने अबतक जितनी बार भी देशवासियों से बात की है, उन्होंने डॉक्टर्स, नर्सेज और इमर्जेंसी सेवाओं में लगे कर्मचारियों को सलाम किया है। कोरोना वारियर्स के लिए सेना ने भी पिछले दिनों विशेष इंतजाम किए थे। अब जब देश एक तरह से कोरोना के खिलाफ लड़ाई के निर्णायक दौर में पहुंच रहा है, पीएम मोदी खुद इस लड़ाई के योद्धाओं की पीठ थपथपा सकते हैं।
अब राज्य लीड करेंगे लड़ाई
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को साफ कहा कि लॉकडाउन के संबंध में अब राज्य लीड करेंगे। इस बात की भी चर्चा है कि राज्यों पर छोड़ा जाएगा कि वह किस तरह से लॉकडाउन हटाएंगे। पीएम ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि 15 मई से पहले राज्य चौथे लॉकडाउन के संबंध में अपनी रणनीति बनाकर भिजवाएं। इसमें अपने राज्य में किस प्रकार की रचना करना चाहते हैं, उसके मैप लॉजिक सहित भारत सरकार को भिजवाएं। लॉकडाउन का अगला चरण 18 मई से लागू होगा मगर इसकी सूरत अलग होगी।
…वर्ना 10 लाख! लॉकडाउन में ऐसे बढ़ा कोरोना
आगे क्या हो सकता है?
जो भी फैसला हो, उसमें निश्चित रूप से रियायतें ज्यादा होंगी। मगर कोविड-19 हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन में बदलाव की उम्मीद ना के बराबर है। अन्य क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को सुचारु करने के उद्देश्य से छूट मिल सकती है। ऐसा हो सकता है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट धीरे-धीरे कंट्रोल्ड तरीके से शुरू हो और हर तरह के आयोजन पर रोक जारी रहे। कुछ सामान्य गाइडलाइंस को छोड़कर राज्यों को अपनी परिस्थितियों के हिसाब से ऐक्शन लेने की छूट दी जा सकती है।
मुंबई और बेंगलुरु से रोज मिलेगी ट्रेन

रेकमेंडेड खबरें
Sarkari Naukri: प्रोफेसर के कई पदों पर भर्तियां, सैलरी 2.18 ..
ET मास्टरक्लास: कोविड-19 के बाद करियर प्लान
दो बार कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट, फिर भी 42 दिन से क्वारंटीन से..
…तो क्या ‘घर बैठ’ जाएगी आधी आईटी इंडस्ट्री?
एम्स में प्लाज्मा ट्रायल नहीं, लेडी हार्डिंग को मिली जगह
फिलीपींस में फंसे 139 भारतीय छात्र पहुंचे गुजरात
अखिल कुमार फिर से नाडा अनुशासन पैनल में शामिल
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को एम्स से मिली छुट्टी, दवा का हुआ थ..
श्रमिक स्पेशलः रेलवे ने बढ़ाए हाल्ट, अब जिले के नजदीकी स्टेश..
संबित पात्रा के खिलाफ FIR, रायपुर पुलिस ने 20 मई को पूछताछ क..
एयरटेल ब्रॉडबैंड का ₹299 वाला ऐड-ऑन पैक, डेटा खत्म होने पर द..
जानें, IRCTC ticket booking से जुड़े हर सवाल का जवाब
उत्तराखंड: सीएम ने केंद्र से मांगी ग्रीन जोन में पर्यटन गतिव..
UP 69000 Teacher Result: जल्द ही आने वाला है रिजल्ट, कल से ऐ..
BS6 Hero Destini 125 स्कूटर हुआ महंगा, जानें कितनी बढ़ी कीमत..