अगले कुछ दिनों में हम 115 और ट्रेनों की व्यवस्था करने की कोशिश करेंगे। राज्य सरकार ट्रेनों का किराया देगीः पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल में कोरोना लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया दिया हैः सीएम ममता बनर्जी
West Bengal extends COVID19 lockdown till May 31: Chief Minister Mamata Banerjee https://t.co/RsEFXwaWuS
— ANI (@ANI) 1589798715000
अभ तक बिहार मिलिट्री पुलिस (बीएमपी) की 14वीं बटालियन के कुल 46 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सभी इलाज के दौरान अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैंः जीतेंद्र कुमार, एडीजी, हेडक्वॉर्टर
Till now, 46 personnel of 14th Battalion Bihar Military Police have tested positive for COVID19. All are responding… https://t.co/JPctWZtyUC
— ANI (@ANI) 1589798622000
असम में कोरोना के कुल मामले 104 हुए, 2 और लोग आज पॉजिटिव मिलेः हिमंता बिस्वा शर्मा, मंत्री, असम
ओप्पो कंपनी के द्वारा जानकारी दी गई है कि उन्होंने1200 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाया था, इनमें से 9 लोग पॉजिटिव मिले हैं। 8 लोग गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले हैं और 1 गाजियााबाद का निवासी हैः गौतमबुद्धनगर डीएम, सुहास एलवाई
Medical Department has informed that they have been told by OPPO company that they have received reports of 1200 pe… https://t.co/g3SORRayFY
— ANI UP (@ANINewsUP) 1589796810000
यूपी के अडिशनल होम सेक्रटरी अवनीश अवस्थी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के प्रवासी मजदूरों के लिए 1000 के बसें देने के प्रस्ताव को स्वीकार किया।
राज्य के अकेले कोरोना मरीज का दूसरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है, मरीज ठीक हो चुका हैः मेघालय सीएम कोर्नाड संगमा
महाराष्ट्रः मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन पर बिहार के लिए 3 श्रमिक ट्रेन पकड़ने पहुंचे प्रवासी मजदूर। दरभंगा, किशनगंज, और कटिहार के लिए रवाना होंगी ट्रेनें। प्रत्येक ट्रेन में 16,00 लोग होंगे सवार।
Maharashtra: Migrant workers gathered at Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus in Mumbai today to board 'Shramik spe… https://t.co/c3NQM31Xvt
— ANI (@ANI) 1589796519000
केरल: मुन्नार में जनजातीय समुदाय ने लॉकडाउन के बीच कृषि गतिविधियों को करना शुरू कर दिया है।
Kerala: Tribal community in Munnar has started doing agricultural activities amid lockdown. "Subhiksha Keralam is a… https://t.co/tAOzlyzmNQ
— ANI (@ANI) 1589795003000
CAPF की 20 टुकड़ी महाराष्ट्र पहुंच चुकी है। एक टुकड़ी में 100 जवान हैं, ऐसे में कुल 2000 जवान मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य शहरों में तैनात किए जाएंगे। आने वाले दिन त्योहारों के हैं। ईद और गणेश उत्सव जैसे त्योहारों के मद्देनजर इन जवानों के आने से मुम्बई पुलिस को मदद मिलेगी। (रिपोर्ट- अविनाश पांडेय)
पुदुचेरी कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि कल से सुबह 7 से शाम 7 बजे के बीच शराब बिक्री की अनुमति रहेगीः वी नारायणसामी, सीएम
At a meeting, Puducherry Cabinet decides to allow the sale of liquor between 7 AM and 7 PM, starting tomorrow: Chie… https://t.co/fSfBMZs7Wh
— ANI (@ANI) 1589794636000
तमिलनाडु के चेन्नै में आज विरोध प्रदर्शन हुआ। यह प्रदर्शन फूल मार्केट असोशिएशन ने किया। उनकी मांग है कि लॉकडाउन में फूलों की बिक्री पर लगा प्रतिबंध हटे। उनके मुताबिक, 2000 परिवार इसके रोजगार पर टिके हैं और अभी खाने को मोहताज हैं।
Tamil Nadu: Koyambedu Wholesale Flowers Market Merchants' Association today protested in Chennai demanding the stat… https://t.co/ap5Fme7tmW
— ANI (@ANI) 1589794292000
राजस्थान में 2 बजे तक 33 नए कोरोना केस। राज्य में अबतक कुल 5375 केस। 133 ने गंवाई जान।
लॉकडाउन 4.0 में कोरोना हॉटस्पॉट के बाहर केरल सरकार ने बस सेवाओं को बहाल किया। हालांकि इंटरस्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बस सेवाएं अभी भी बंद रहेंगी।
Kerala Govt has decided to allow resumption of bus services outside COVID-19 hotspots during #lockdown4. Interstate… https://t.co/E2b9ebrXZb
— ANI (@ANI) 1589790856000
महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और तमिलनाडु के लोगों को 31 मई तक कर्नाटक में आने की अनुमति नहीं होगीः बीएस येदियुरप्पा, सीएम
We have decided not to allow entry of people from Gujarat, Maharashtra, Kerala and Tamil Nadu till May 31st: Karnat… https://t.co/29XjkmSrC2
— ANI (@ANI) 1589788217000
सभी दुकानों को खोलने की अनुमति है। राज्य के भीतर चलने वाली सभी ट्रेनों को भी चलने की अनुमति होगीः बीएस येदियुरप्पा, सीएम
All shops will be allowed to open, all trains running within the state will be allowed: Karnataka Chief Minister BS… https://t.co/KGLbas74vk
— ANI (@ANI) 1589787435000
कर्नाटक सरकार ने रविवार को पूरे राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है।
कर्नाटक सरकार ने लॉकडाउन 4.0 में बड़ी छूट देते हुए रोडवेज और प्राइवेट बसों को चलाने की अनुमति दे दी है। हालांकि कंटेनमेंट जोन में सख्ती लागू रहेगी।
Road state transport corporation buses in state&pvt buses will run. Strict lockdown measures in containment zones &… https://t.co/PWhZshjFHF
— ANI (@ANI) 1589787342000
दिल्लीः लॉकडाउन के बीच यमुना ब्रिज पर भारी ट्रैफिक जाम है।
Delhi: Heavy traffic jam seen at Yamuna Bridge on Vikas Marg amid #CoronavirusLockdown. https://t.co/ViUAWJqr2n
— ANI (@ANI) 1589788900000
रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए प्रवासी मजदूरों को समझाने की कोशिश करते हुए गाजियाबाद के एडीएम सिटी शैलेंद्र प्रताप।
रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए प्रवासी मजदूरों को समझाने की कोशिश करते हुए गाजियाबाद के एडीएम सिटी शैलेंद्र प्रताप। (… https://t.co/AL4739ig46
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) 1589787963000
देखिए, गाजियाबाद के रामलीला मैदान में पहुंचे एक मजदूर का क्या कहना है….
गाजियाबाद पहुंचे एक मजदूर का कहना है कि बीते 2 महीनों से राशन-पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। इसलिए अब हम घर जा… https://t.co/dmECz2CZM4
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) 1589787792000
इस जनसैलाब में कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है।
गाजियाबाद में जिस तरह से मजदूरों का सैलाब उमड़ा हुआ है और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, ऐसे में को… https://t.co/q3k1kOnHEx
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) 1589786936000
गाजियाबाद में प्रवासी मजदूरों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है।
गाजियाबाद में हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूरों का सैलाब उमड़ पड़ा है। दरअसल, यहां से 6 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चल… https://t.co/gvPwBLZ1qq
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) 1589786877000
ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस सैलाब में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा कितना गंभीर है।
गाजियाबाद के रामलीला मौदान में मौजूद एनबीटी के रिपोर्टर बता रहे हैं कि उनके आरोग्य सेतु ऐप पर 500 मीटर पर कोरोना मरीज दिखा रहा है।
गाजियाबाद में जिस तरह से मजदूरों का सैलाब उमड़ा हुआ है और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा और अधिक हो जाता है।
गाजियाबाद से यूपी और बिहार के लिए 6 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलनी है।
गाजियाबाद में प्रवासी मजदूरों का सैलाब उमड़ पड़ा है।
गाजियाबाद में उमड़े मजदूरों के इस जनसैलाब में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं। घर जाने के लिए बेताब मजदूरों को ट्रेन पर चढ़ने के अलावा कुछ और नहीं सूझ रहा है। वह बस इतना चाहते हैं कि कैसे भी करके वह अपने घरों को पहुंच जाएं बस।
गाजियाबाद में प्रवासी मजदूरों का सैलाब उमड़ पड़ा है। दरअसल, गाजियाबाद से यूपी और बिहार के लिए 6 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलनी है, ट्रेन पर चढ़ने के लिए मजदूर भारी संख्या में गाजियाबाद पहुंचे हैं।
दिल्ली: लॉकडाउन 4.0 प्रभावी होने के बाद खान मार्केट में चिकन की दुकानें, स्टेशनरी की दुकानें, डेयरी, बेकरी, मिठाई की दुकानें और फोटोस्टेट की दुकानें खुलीं।
दिल्ली: लॉकडाउन 4.0 प्रभावी होने के बाद खान मार्केट में चिकन की दुकानें, स्टेशनरी की दुकानें, डेयरी, बेकरी, मिठाई… https://t.co/LFmlE5sW1I
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) 1589782755000
मामला अहमदाबाद के कंस्ट्रक्शन लेबर कॉलोनी का है। यहां बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर रहते हैं जो कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करते हैं। बताया जा रहा है कि घर जाने की मांग करते हुए मजदूर सड़क पर निकल आए और प्रदर्शन किया। मजदूरों को काबू में करने के लिए पुलिस फोर्स वहां पहुंच गई जिसके बाद आक्रोशित मजदूरों ने उन पर पथराव कर दिया। पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर मजदूरों को पीटा। गलियों से खींचकर निकाला और लाठियां बरसाईं।
अहमदाबाद में घर जाने की मांग कर रहे मजदूरों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। मजदूरों ने पुलिस पर पथराव किया तो पुलिस ने एक-एक मजदूर को पकड़कर लाठियों से पीटा। इस दौरान आंसूगैस के गोले भी छोड़े गए और कई मजदूरों को हिरासत में लिया गया।
गुजरात के अहमदाबाद में भी मजदूरों द्वारा बवाल किए जाने की खबरें आ रही हैं।
ये बातें डॉ. दिनेश शर्मा ने एक निजी चैनल के साथ बातचीत में कहीं।
विपक्ष की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों पर नाराजगी जताते हुए यूपी के डेप्युटी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि अगर विपक्ष की दृष्टि में दोष है तो हम कुछ नहीं कर सकते हैं।
जिलों के बीच बसों को चलाने पर विचार जारी हैः डॉ. दिनेश शर्मा
अगर पड़ोसी राज्य तैयार होते हैं तो बसों को चलाने पर विचार किया जाएगाः डॉ. दिनेश शर्मा
यूपी के डेप्युटी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा- हम हर जगह छूट नहीं दे सकते हैं। दिल्ली-नोएडा को लेकर एक साझा रणनीति बनाएंगे।
बिहार जाने वाले श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के लिए मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन के बाहर जुटे प्रवासी मजदूर।
हरियाणा के सोनीपत जिले में खेतों के रास्ते यूपी में अपने घरों को जाने की कोशिश करते मजदूर।
इसके अलावा यूपी-एमपी बॉर्डर पर रीवा के पास मजदूरों ने पुलिस के बैरिकेड्स भी तोड़ दिए थे।
इस बीच प्रवासी मजदूरों द्वारा कुछ जगहों पर बवाल किए जाने की बात भी सामने आ रही है। कल गुजरात के राजकोट में गुस्साएं प्रवासी मजदूरों ने तो गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी।
कोरोना वायरस के मद्देनजर देश भर में जारी लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों का अपने घरों को वापस लौटना लगातार जारी है। राज्यों की सीमाओं पर कई बार इन मजदूरों को रोक दिया जा रहा है जिससे इनमें काफी गुस्सा भी है।
कोरोना लॉकडाउन के बीच, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले रेल यात्रियों के लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने बस शटल सेवा शुरू की है।
Delhi Transport Corporation (DTC) has started bus shuttle services for railway passengers arriving at New Delhi Rai… https://t.co/B5krjWZ3fS
— ANI (@ANI) 1589776794000
गुजरात सरकार ने भी कहा है कि वह कंटेनमेंट जोन के बाहर के इलाकों में रियायतों को बढ़ाएगी।
कुछ जगहों पर स्टेडियम को खोलने की इजाजत दी गई है, लेकिन इनमें सिर्फ खिलाड़ियों को जाने की अनुमति होगी दर्शकों को नहीं।
लॉकडाउन 4.0 के तहत राज्यों को अधिकार दिया गया है कि वे अपने यहां कितनी सख्ती चाहते हैं।
लॉकडाउन 4.0 के प्रभावी होने के बाद राजधानी दिल्ली में गाड़ियों की आवाजाही बढ़ गई हैं। तस्वीरें आईटीओ इलाके की हैं।
Delhi: Vehicular traffic increases in the national capital, amid #CoronaLockdown. Visuals from ITO area. The nation… https://t.co/qyBtW2K274
— ANI (@ANI) 1589774281000
कर्नाटकः लॉकडाउन 4.0 के प्रभावी होने के बाद हुबली में नाई की दुकानें व सैलून खोले गए।
Karnataka: Barber shops and salons reopen in Hubli as the fourth phase of #CoronavirusLockdown comes into effect. https://t.co/md8F7Yrri7
— ANI (@ANI) 1589774459000
पश्चिम बंगालः लॉकडाउन 4.0 के प्रभावी होने के बाद सिलीगुड़ी में फुटवियर, बैग, हेलमेट, इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाली दुकानें फिर से खुल गईं।
पश्चिम बंगालः लॉकडाउन 4.0 के प्रभावी होने के बाद सिलीगुड़ी में फुटवियर, बैग, हेलमेट, इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाली… https://t.co/vbjiyaxw8v
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) 1589775872000
पंजाबः देश में आज से लॉकडाउन 4.0 शुरू हो गया है। लुधियाना के चौड़ा बाजार में कपड़े की दुकानें अभी भी बंद हैं।
पंजाबः देश में आज से लॉकडाउन 4.0 शुरू हो गया है। लुधियाना के चौड़ा बाजार में कपड़े की दुकानें अभी भी बंद हैं।… https://t.co/haPC1XpeWz
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) 1589774129000
केरल: कोरोना लॉकडाउन के बीच तिरुवनंतपुरम शहर में वाहनों का आवाजाही जारी है।
Kerala: Vehicular movement in Thiruvananthapuram city, amid #CoronaLockdown. The nationwide lockdown has been exten… https://t.co/wxXqp6ipxY
— ANI (@ANI) 1589772203000
पंजाब: मेले की शुरुआत में अपने देवता के दर्शन के लिए लोग अमृतसर के माता भद्रकाली मंदिर में पहुंचे।
Punjab: People arrive at Mata Bhadrakali Mandir, Amritsar for 'darshan' of their deity, to mark beginning of a fair… https://t.co/0wuNUU7v01
— ANI (@ANI) 1589771535000
गुजरात कंटेनमेंट जोन और नॉन-कंटेनमेंट जोन के हिसाब से लॉकडाउन को लेकर गाइडलाइंस बनाएगा।
Gujarat will make guidelines according to containment zone and non-containment zone. Tomorrow District Collectors,… https://t.co/hxCZOd0BDD
— ANI (@ANI) 1589769291000
लॉकडाउन 4.0: अभी भी इन मामलों में सख्ती रहेगी बरकरार, नहीं मिलेगी कोई छूट
लॉकडाउन 4.0 के बीच भी दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर बड़ी संख्या में गाड़ियों की आवाजाही जारी है। हालांकि पुलिस इस दौरान लोगों के पहचान पत्र और पास चेक कर रही है।
Delhi: Heavy vehicular movement at Delhi-Gurugram (Haryana) border amid #CoronaLockdown. Passes and IDs of people a… https://t.co/VsMev9RGVK
— ANI (@ANI) 1589768381000
पश्चिम बंगालः कोलकाता और हावड़ा को जोड़ने वाली हावड़ा ब्रिज पर ट्रैफिक मूवमेंट जारी है। हालांकि पुलिस इस दौरान चेकिंग भी कर रही है।
West Bengal: Traffic movement on Howrah Bridge, which connects Kolkata and Howrah, continues amid checking by Polic… https://t.co/UNTjBIi4Rs
— ANI (@ANI) 1589766792000
लॉकडाउन 4.0 के बीच पुलिस दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही है। लॉकडाउन के बीच भी लोगों की आवाजाही जारी है।
Delhi: People commute through Delhi-Ghazipur border, amid checking by Police personnel during #CoronaLockdown. The… https://t.co/2CF9KsdMlD
— ANI (@ANI) 1589765763000
दिल्ली: लॉकडाउन 4.0 के बीच खरीदारी करने के लिए लोग गाजीपुर के थोक फल व सब्जी मंडी पहुंचे।
Delhi:People arrive at wholesale fruit&vegetable market in Ghazipur,to make purchases amid the lockdown. The market… https://t.co/1HTwLtHwPs
— ANI (@ANI) 1589763129000
लॉकडाउन का चौथा चरण यानी लॉकडाउन 4.0 आज से पूरे देश में शुरू हो गया है।
कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से देश में लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
नमस्ते, नवभारत टाइम्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। अपने इस लाइव ब्लॉग में हम आपके लिए लॉकडाउन 4.0 से जुड़ा हर अपडेट लेकर आए हैं। तो बने रहिए हमारे साथ…