चाहे वो फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में ‘टॉमी सिंह’ जैसे रॉकस्टार का किरदार हो या ‘कबीर सिंह’ में एक लवर का, शाहिद कूपर ने हमेशा ही अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता. हालांकि, एक फिल्म है जो शाहिद के दिल के सबसे करीब है और उस फिल्म में काम करने के लिए शाहिद ने कोई फीस नहीं ली. जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं शाहिद कपूर की क्रिटिकली एक्लैम फिल्म ‘हैदर’ के बारे में. खबरों की मानें तो इस फिल्म में लीड रोल अदा करने के लिए शाहिद ने कोई फीस नहीं ली थी.
साल 2014 में रिलीज हुई विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘हैदर’ शेक्सपियर के नाटक ‘हैमलेट’ की कहानी से प्रेरित है, आज भी इस फिल्म को बॉलीवुड में सबसे ज्यादा समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्मों में गिना जाता है. खबरों के अनुसार इस फिल्म की कहानी शाहिद को इतनी पसंद आई थी कि उन्होंने फिल्म की लागत कम करने के लिए फीस लेने से ही इंकार कर दिया था.
वहीं साल 2019 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘कबीर सिंह’ की रिलीज के बाद से शाहिद कपूर ने अपनी फीस 35 करोड़ रुपये कर दी है. इस फिल्म में शाहिद के गुस्सैल स्वभाव को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. कबीर सिंह के बाद शाहिद बहुत जल्द तेलगु फिल्म ‘जर्सी’ के रीमेक में नज़र आने वाले हैं. ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होने वाली है. जर्सी के हिंदी रीमेक में शाहिद के असली पिता पंकज कपूर को भी उनके कोच के रूप में दिखाया जाएगा. वहीं फिल्म फिल्म 28 अगस्त, 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन मौजूदा हालत को देखते हुए फिल्म की रिलीज को टाला जा सकता है या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है.