[ad_1]
अगर आप लॉकडाउन के चलते घर बैठे बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आरबीएल बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसंड बैंक आपको यह सुविधा दे रहे हैं। वीडियो केवाईसी के जरिए आप घर बैठे खाता खोल सकते हैं। खाता खोलने का यह तरीका कागज रहित है। इसमें कोई बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन भी नहीं होगा। केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बैंक (प्रतिनिधि) और ग्राहक को एक-दूसरे से संपर्क करने की जरूरत नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: एसबीआई के बाद अब यूको बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने घटाई ब्याज दरें
बैंक यह सुविधा सिर्फ बचत खाते खुलवाने पर दे रहे हैं। ऑनलाइन सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए इस साल जनवरी में ही आरबीआई वीडियो केवाईसी की इजाजत दे चुका है। बैंक इसी के तहत यह सुविधा दे रहे हैं। वीडियो केवाईसी के जरिए ग्राहक को बैंक की किसी नजदीकी ब्रांच में भी जाने की जरूरत नहीं है।
Now complete your application for a Savings Account, FD, or even a Credit Card, through Video KYC!
Click here to know more: https://t.co/YWwoOrZHeR #SocialDistanceBanking #IndusIndBank #KeepSafeBankSmart pic.twitter.com/rQxRMDiXn4— IndusInd Bank (@MyIndusIndBank) May 28, 2020
वीडियो केवाईसी क्या है और कैसे काम करती है
केवाईसी का मतलब नो योर कस्टमर। ग्राहक की पहचान और उसके पते को सत्यापित करने के लिए बैंक केवाईसी करते हैं। वीडियो केवाईसी भी केवाईसी की ही तरह है। फर्क सिर्फ इतना है कि वीडियो केवाईसी के लिए ग्राहक को बैंक जाने की जरूरत नहीं होती। बैंक अधिकारी ग्राहक को वीडियो कॉल करते हैं और इसी दौरान केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है। केवाईसी के लिए वीडियो कॉल संबंधित बैंक के डोमेन से किया जाना चाहिए। गूगल डुओ या वॉट्सएप जैसे थर्ड पार्टी सोर्स से यह मान्य नहीं होगा।
[ad_2]
Source link