Edited By Shashank Jha | रॉयटर्स | Updated:
- बर्कशायर हैथवे चेयरमैन वॉरेन बफेट को लेकर ट्रंप का बड़ा बयान
- उन्होंने सारी जिंदगी सही फैसले लिए, लेकिन एक फैसला गलत लिया
- उनका एयरलाइन कंपनियों का स्टॉक बेचने का फैसला गलत था
- बर्कशायर ने मई में 6 अरब डॉलर का निवेश एयरलाइन्स से निकाला था
नई दिल्ली
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump ) जब कभी बयान देते हैं, उस पर चर्चा जरूर होती है। अब उन्होंने बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन (Berkshire Hathaway ) और विश्व के महान निवेशकों में शामिल वॉरेन बफेट (Warren Buffett) को लेकर बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि बफेट ने पूरी जिंदगी सही फैसला लिया, लेकिन हाल ही में उन्होंने एयरलाइन कंपनियों से जो निवेश निकाला है वह बड़ी गलती है।
लेबर डिपार्टमेंट डेटा से बाजार में रौनक
अमेरिकी लेबर डिपार्टमेंट ( US Labor Department)द्वारा रोजगार में तेजी की रिपोर्ट जारी करने के ठीक बाद ट्रंप मीडिया से व्हाइट हाउस में मिले जहां उन्होंने यह बात कही। ट्रंप ने कहा कि एयरलाइन शेयर बेचने का बफेट का फैसला गलत था। उन्होंने इस बार जल्दबाजी कर दी। वह पूरी जिंदगी सही फैसला लेते रहे, लेकिन मैं सम्मान के साथ कहना चाहूंगा कि यह फैसला गलत था। आप देख सकते हैं कि एयरलाइन स्टॉक में तेजी आई है।
Reddit को-फाउंडर ने अश्वेत के लिए छोड़ा बड़ा पद
एयरलाइन स्टॉक में आई तेजी
इस सप्ताह कई एयरलाइन स्टॉक में तेजी दर्ज की गई है। लॉकडाउन के बाद हवाई सेवा धीरे-धीरे शुरू हो रही है। लेबर डिपार्टमेंट डेटा के बाद सभी स्टॉक में तेजी दर्ज की गई। इसमें कहा गया है कि मई में 25 लाख से ज्यादा लोगों को गैर-कृषि क्षेत्रों में रोजगार मिला है। साथ ही साथ बेरोजगारी दर 14.7 फीसदी से घटकर 13.3 फीसदी पर पहुंच गई है।
‘आर्थिक संकट, लेकिन नकद सहयोग से नहीं सुधरेंगे हालात’
बर्कशायर ने 6 अरब डॉलर निकाल लिए थे
बर्कशायर ऐनुअल मीटिंग में बफेट ने निवेशकों से कहा था कि कंपनी ने चार अमेरिकी एयलाइन कंपनियों- अमेरिकन एयरलाइन्स, डेल्टा एयरलाइन्स, साउथ-वेस्ट एयरलाइन्स और यूनाइटेड एयरलाइन्स से करीब 6 अरब डॉलर का निवेश निकाल लिया है। उस समय उन्होंने कहा था कि कोरोना के कारण एविएशन इंडस्ट्री पर बहुत बुरा असर हुआ है, और उसमें उनकी कोई गलती नहीं है। आने वाले दिनों में इस सेक्टर का भविष्य क्या होगा, यह अभी निश्चित नहीं है।