शमी की बीवी ने फिर पोस्ट किया वीडियो क्लिप, लोग बोले- रमजान में शर्म करो


टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद शमी की बीवी ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपना एक हॉट वीडियो क्लिप शेयर किया। इस पर कुछ यूजर्स भड़क गए और उन्होंने रमजान महीने को लेकर कॉमेंट किए।

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने एक वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा कि जैसे दिल चाहे, वैसे जियो, खुशी ही तुम्हारी इबादत है। खुश रहोगे तो दोनों जहां तुम्हारे हैं।

ग्रीन ड्रेस में हसीन का वीडियो

हसीन के वीडियो पर भड़के कुछ यूजर्स

NBT

हसीन जहां के इस वीडियो पर कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स भड़क गए और उन्होंने रमजान को लेकर कॉमेंट किए। एक ने लिखा- रमजान की फ्रिक्र करो। तो वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘शमी भाई और अपनी बेटी की तरफ तो देखो..’

रमजान को लेकर हसीन ने शेयर किया था मेसेज

NBT

हसीन जहां ने पहले एक मेसेज शेयर किया था जिसमें लिखा था कि रमजान में लोग गैर औरतों के सोशल मीडिया अकाउंट क्यों झांक रहे हैं।

हसीन ने दिया था ट्रोलर्स को जवाब

‘मैंने आग लगा दी, तुम जलते रहो’

Web Title mohammad shami wife hasin jahan shared video on instagram users post comment of ramadan (News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here