‘शादी है, पर इमर्जेंसी हुई तो ड्यूटी पर आ जाऊंगा’, कोरोना के बीच SI ने की शादी


Edited By Vishva Gaurav | टाइम्स न्यूज नेटवर्क | Updated:

चिंतामणि

कर्नाटक के कोलार स्थित चिंतामणि ग्रामीण पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर 31 साल के नरेश नाइक ने कोविड-19 महामारी के बाद एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली थी। बुधवार से जब उन्होंने दो दिन के लिए छुट्टी मांगी, तो उनके सीनियर उन्हें इनकान नहीं कर सके। नाइक की गुरुवार को शादी थी, लेकिन उन्होंने भरोसा दिलाया था कि अगर जरूरत पड़ी तो वह एक कॉल पर ड्यूटी पर उपलब्ध हो जाएंगे।

शुक्र है कि बुधवार और गुरुवार की को चिंतामणि ग्रामीण पुलिस थाने की सीमा में कोई इमर्जेंसी नहीं आई। नाइक ने चिंतामणि के पास मुरुगामल्ला के श्री मुक्तेश्वर मंदिर में सुबह 5 से 5.30 बजे के बीच गौरीबदनूर की मोनिका के साथ शादी के बंधन में बंध गए।

शादी में चिक्कबल्लापुर के एसपी मिथुन कुमार और डीएसपी श्रीनिवास सहित नाइक के करीबी रिश्तेदारों और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों समेत करीब 30 शामिल हुए। 2010 के पीएसआई बैच के नरेश नाइक तुमकुरु जिले के मधुगिरि से हैं और चिकमगलुरु, बेंगलुरु और केजीएफ सहित कई स्थानों पर सेवा दे चुके हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here