Edited By Vineet Tripathi | एजेंसियां | Updated:
नई दिल्ली
भारत-चीन (India-China Conflict) को लेकर बीते एक महीने से विवाद चल रहा है। अब इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो चुकी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चीन के साथ जारी सीमा विवाद (India China Border Dispute) को लेकर शायराना अंदाज में मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान पर व्यंग्य करते हुए लिखा है कि हर कोई जानता है कि सीमाओं पर क्या हो रहा है।
अमित शाह ने की थी तारीफ
दरअसल, अमित शाह ने सरकार की रक्षा नीति की तारीफ की थी, जिस पर कांग्रेस सांसद ने तंज कसा है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, ‘भारत की रक्षा नीति को वैश्विक स्वीकृति मिली है। पूरी दुनिया इस बात से सहमत है कि अमेरिका और इजरायल के बाद यदि कोई अन्य देश अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है, तो वह भारत है।’
लद्दाख में करगिल जैसी घुसपैठ के लिए एक साल से तैयारी कर रहा था चीनी ड्रैगन!
राहुल गांधी का तंज
इस पर राहुल गांधी ने तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘सब को मालूम है ‘सीमा’ की हक़ीक़त लेकिन, दिल के ख़ुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख़्याल अच्छा है।’ राहुल गांधी लगातार भारत और चीन के बीच सीमा पर गतिरोध को लेकर सरकार से सवाल कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने सवाल किया था कि क्या सरकार इस बात की पुष्टि कर सकती है कि चीन का कोई भी सैनिक भारतीय सीमा में दाखिल नहीं हुआ है।
चीन की नापाक चाल
सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि चीन ने Ngari Gunsa एयरबेस पर लड़ाकू विमानों के परिचालन को तेज कर दिया है। इतना ही नहीं, हाल के दिनों में यहां कई ट्रांसपोर्ट विमानों की लैंडिंग भी हुई। माना जा रहा है कि भारत से लगी सीमा पर अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए चीन ने आवश्यक सैन्य साजोसामान को पहुंचाया। लद्दाख के नजदीक इस चीनी एयरबेस को बढ़ाने का काम भी किया जा रहा है। यह भारत के दौलत बेग ओल्डी हवाई पट्टी से कुछ ही दूरी पर स्थित है।