शाहिद अफरीदी के विवादित बयान पर हरभजन सिंह के बाद अब युवराज सिंह ने दिया रिएक्शन


पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद आफरीदी की संस्था की मदद करने के बाद लोगों के निशाने पर आए भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कहा है कि उन्होंने इंसानियत के तौर पर मदद की अपील की थी लेकिन अब वह ऐसा कभी नहीं करेंगे। युवराज और हरभजन सिंह ने कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आफरीदी की संस्था के लिए मदद की अपील की थी जिसके बाद देशभर में इन दोनों खिलाड़ियों की कड़ी आलोचना हुई थी।

‘अफरीदी के पीएम मोदी पर दिए बयान से आहत हूं’

आफरीदी शनिवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के दौरे पर गए थे और वहां उन्होंने भारत तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द कहे थे जिसके बाद इन दोनों  को लोगों ने एक बार फिर निशाने पर लिया। युवराज ने ट्वीट कर कड़े शब्दों में कहा कि आफरीदी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए बयान से मैं आहत हूं। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मैं ऐसे शब्द स्वीकार नहीं कर सकता। मैंने इंसानियत के तौर पर मदद की अपील की थी लेकिन अब कभी ऐसा नहीं करुंगा।

पीएम मोदी पर शाहिद अफरीदी के बयान से गुस्साए हरभजन सिंह, कहा-अब मेरी उससे कोई दोस्ती नहीं

हरभजन सिंह ने शाहिद अफरीदी को बताया बीमार व्यक्ति

स्टार आफ स्पिनर ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो उन्होंने (अफरीदी) हमें अपनी मदद के लिए कहा। ऐसे में, हमने इसे मानवता के लिए और कोरोना वायरस के कारण पीड़ित लोगों के लिए मदद की थी लेकिन अंत में अफरीदी ने हमारे साथ ये किया। हरभजन ने आगे कहा कि ये एक बीमार आदमी है जो हमारे देश के बारे में ऐसा सोचता है। मुझे बस इतना कहना है कि शाहिद अफरीदी से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। अफरीदी को अपने देश पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और अपनी सीमा में रहना चाहिए। मुझे केवल इतना ही कहना है कि हमारे देश के खिलाफ उसने जो भी बोला वो बर्दाश्त के बाहर है और मैं आज से उसके साथ सभी रिश्ते तोड़ता हूं।

शाहिद अफरीदी के विवादित बयान का हरभजन सिंह ने दिया मुंहतोड़ जवाब 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here