शेयर बाजार की कैसी है चाल, आनंद महिंद्रा के इस मजेदार वीडियो से समझिए


भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। बीते सोमवार को शेयर बाजार बुरी तरह क्रैश हो गया तो वहीं मंगलवार को रॉकेट की तरह तेजी देखने को मिली।

शेयर बाजार की इस तेजी के बीच देश के दिग्गज कारोबारी और महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने रोलर कोस्टर का एक वीडियो शेयर किया है। आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर कर इसके जरिए शेयर बाजार में चल रहे उथल-पुथल को बताने की कोशिश की है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में ये लिखा है- वीडियो डरने वालों के लिए नहीं है।

आपको बता दें कि आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अलग-अलग तरह के वीडियो शेयर कर खूबसूरत मैसेज देते हैं। वहीं, कई बार तो उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही लोगों की किस्मत बदल डाली है। 

शेयर बाजार का क्या है हाल: घरेलू शेयर बाजारों में दस महीने की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज किए जाने के अगले ही दिन मंगलवार को निवेशकों ने जमकर खरीदारी की जिससे दोनों मानक सूचकांकों ने अपने नुकसान की भरपाई कर ली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,700 से अधिक अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी ने एक बार फिर 17,000 अंक का स्तर पार कर लिया।

सेंसेक्स का हाल: बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,736.21 अंक यानी 3.08 प्रतिशत की भारी बढ़त के साथ 58,142.05 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 509.65 अंक यानी 3.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,352 अंक पर बंद हुआ।

विदेशी निवेशक निकाल रहे पैसे: हालांकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों का भारतीय बाजार से निकासी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। शेयर बाजार से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को भी विदेशी निवेशकों ने 4,253.70 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here