शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 58300 और निफ्टी 17400 के ऊपर खुला


Share Market Live Update: शेयर बाजार आज यानी बुधवार को बढ़त के साथ खुले। बीएसई का 30 स्टॉक्स पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 168 अंकों की बढ़त  के साथ 58310 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत 17,408.45 के स्तर से की। 

यह भी पढ़ें: एलन मस्क ने एक ही दिन में कमा ली भारत के इस अरबपति जितनी दौलत, अडानी-अंबानी की संपत्ति में भी उछाल

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 278 अंकों की बढ़त के साथ  58420 के स्तर पर था, वहीं निफ्टी 83 अंकों की तेजी के साथ 17436 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में ग्रासिम, एचडीएफसी लाइफ, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक और पावर ग्रिड जैसे स्टॉक थे, जबकि टॉप लूजर में श्रीसीमेंट, आयशर मोटर्स, हीरो मोटर, अल्ट्राटेक और आईसीआईसीआई बैंक।

मंगलवार का हाल: निवेशकों ने एक दिन पहले की गिरावट का उठाया फायदा

घरेलू शेयर बाजारों में दस महीने की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज किए जाने के अगले ही दिन मंगलवार को निवेशकों ने जमकर लिवाली की। इससे दोनों मानक सूचकांकों ने अपने नुकसान की भरपाई कर ली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,700 से अधिक अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी ने एक बार फिर 17,000 अंक का स्तर पार कर लिया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,736.21 अंक यानी 3.08 प्रतिशत की भारी बढ़त के साथ 58,142.05 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 509.65 अंक यानी 3.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,352 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल सभी 30 कंपनियों के शेयर बढ़त लेने में सफल रहे। बजाज फाइनेंस, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी और टाइटन के शेयर 5.13 प्रतिशत तक चढ़ गए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here