शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 58200 के पार खुला


Share Market Live Update: शेयर बाजार आज यानी बुधवार को बढ़त के साथ खुले। बीएसई का 30 स्टॉक्स पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 221 अंकों की बढ़त  के साथ 58217 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत 17,396 के स्तर से की। 

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी, टाटा स्टील, टाइटन, एचडीएफसी, एनटीपीसी, पावरग्रिड, विप्रो, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल जैसे स्टॉक हरे निशान पर थे।

उतार-चढ़ाव भरा रहा बुधवार

भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 145 अंक से अधिक टूटकर 58,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया। मुख्य रूप से बैंक, धातु और वाहन शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया।

तीस शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक- सेंसेक्स में कारोबार के दौरान 800 अंकों का उतार-चढ़ाव आया। अंत में यह 145.7 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,996.68 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लाभ-हानि के बीच घूमते हुए अंत में 30.25 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,322.20 अंक पर बंद हुआ। 

इस IT कंपनी का शेयर दे रहा छप्परफाड़ रिटर्न, एक महीने में ही पैसा हुआ तीन गुना

सेंसेक्स के शेयरों में एनटीपीसी, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 नीचे आए। यूक्रेन पर रूस के हमले की आशंका कम होने के साथ एशिया के अन्य बाजारों में तेजी रही। वैश्विक कच्चा तेल मानक ब्रेंट वायदा 0.19 प्रतिशत गिरकर 93.06 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक मंगलवार को पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने 2,298.76 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here