शेयर बाजार की सधी शुरुआत, सेंसेक्स 34500 और निफ्टी 10180 के ऊपर खुला


आज यानी मंगलवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 150.21 अंकों की बढ़त के साथ 34,520.79 के स्तर पर खुला तेा वहीं निफ्टी भी आज दिन के कारोबार की शुरुआत 10,181.15 के स्तर पर मजबूती के साथ की। बता दें सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मजबूती के साथा खुले लेकिन मामूली बढ़त पर बंद हुए। हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, यूपीएल, टाटा मोटर्स निफ्टी में अभी टॉप गेनर हैं तो वहीं गेल, इन्फ्राटेल, आयशर मोटर, नेस्ले, मारुति जैसे दिग्गज स्टॉक नुकसान में हैं। 

सोमवार को सेंसेक्स 83.34 अंकों की बढ़त के साथ 34,370.58 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि सुबह यह 553.93 अंकों की उछाल के साथ 34,841.17  के स्तर पर खुला था वहीं निफ्टी भी 10300 के ऊपर अपने कारोबार की शुरुआत की थी, लेकिन मुनाफावसूली के चलते यह भी 10,328.50 की ऊंचाई से फिसलकर 10,167.45 के स्तर पर बंद हुआ। 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here