शोएब अख्तर ने वीरेंद्र सहवाग को बताया झूठा, कहा-नहीं हुई थी ‘बाप-बेटे’ वाली बात


पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने एक बेहद चौंकाने वाली बात कही है। शोएब अख्तर रविवार को ‘हेलो’ एप पर लाइव आए और उन्होंने इस दौरान अपने फैन्स के साथ कई मुद्दों पर बात की। 16 साल पहले वीरेंद्र सहवाग ने मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 309 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया था। उस मैच में अख्तर पाक टीम की तेज गेंदबाजी के प्रमुख हथियार थे। मैच के दौरान सहवाग और अख्तर के बीच काफी बातें हुईं थीं। शोएब अख्तर ने अब लाइव के जरिए बताया है कि उनके और सहवाग के बीच ऐसी कोई बात नहीं हुई थी और सहवाग ने बाद में जो भी कुछ कहा वो सब सरासर झूठ है। 

महाराष्ट्र पुलिस के सम्मान में विराट कोहली-जहीर खान ने ट्विटर पर बदली DP, लोगों से की खास अपील

वीरेंद्र सहवाग के मुताबिक, मुल्तान टेस्ट के दौरान एक समय शोएब अख्तर उनसे परेशान होकर बार-बार शॉर्ट गेंदें फेंक रहे थे। अख्तर ने तब सहवाग को हुक शॉट खेलने को भी कहा था लेकिन सहवाग ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की तरफ इशारा कर दिया था। सहवाग ने बताया था कि जैसे ही सचिन को अख्तर ने शॉर्ट गेंद फेंकी, उन्होंने चौका लगा दिया और तब सहवाग ने उनसे कहा था कि बाप-बाप होता है, बेटा-बेटा होता है।

टीम इंडिया में उनके या युवराज जैसा कोई कम्पलीट फील्डर नहीं:मोहम्मद कैफ

पूर्व पाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स से भी खेल चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से उन्होंने फैंस को प्यार करना सीखा है। अख्तर के मुताबिक किंग खान अपने फैंस से ऐसे मिलते हैं, जैसे बरसों से जानते हों। वह मेरे बड़े भाई के जैसे हैं जैसे आमिर खान हैं।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here