शुक्रवार को लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन (shramik special trains) के श्रमिकों के लिए नाश्ते के पैकेट के लिए हुई अव्यवस्था को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने यह फैसला लिया है।
Edited By Alok Bhadouria | नवभारत टाइम्स | Updated:
- शुक्रवार को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर खाने के पैकेट और पानी के लिए झीनाझपटी हुई थी
- इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने फैसला लिया है कि अब रेलवे श्रमिक स्पेशल में अब खाने की कमी पूरी करेगा
- इसके लिए रेलवे बोर्ड ने प्रति श्रमिक 50 रुपये की मंजूरी दी है, भोजन कम होने पर रेलवे अधिकारी पूरा करेंगे
टीएन मिश्र, लखनऊ
श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में सफर करने वाले कामगारों को अब खाने-पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी। अगर आईआरसीटीसी के खाने व नाश्ते की सप्लाई कम पड़ती है तो रेलवे अतिरिक्त इंतजाम करेगा। रेल मंत्रालय ने इसके लिए 50 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब अतिरिक्त खर्च की मंजूरी दे दी है। दूसरी ओर आईआरसीटीसी के कर्मचारियों की मदद के लिए रेलवे सुरक्षा बल को भी जवाबदेह बनाया जाएगा।
चारबाग स्टेशन पर शुक्रवार को नाश्ते के पैकेट व रेलनीर के लिए हुई झीनाझपटी का मामला सामने आने के बाद रेलवे बोर्ड ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य (वाणिज्य) एन मधुसूदन राव ने सभी महाप्रबंधकों से खाने को लेकर झगड़े को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। ऐसे मामले रोकने के लिए उन्होंने कोचों के अंदर ही फूड कार्टन रखकर खाने के पैकेट व पानी की बोतलें देने के आदेश दिए थे। उन्होंने आईआरसीटीसी कर्मचारियों की सुरक्षा व वितरण व्यवस्था बेहतर करने पर जोर दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि किसी भी हालत में श्रमिकों के खाने में कोई कमी न होने पाए। अगर अतिरिक्त व्यवस्था की जरूरत हो तो प्रिंसिपल चीफ कमर्शल मैनेजर खुद करवाएं।
यात्रियों को हो रही स्टेशन से घर जाने की मुश्किल
डिवीजन की होगी जिम्मेदारी
अपर सदस्य ने कहा है कि अगर आईआरसीटीसी द्वारा दिए जाने वाला खाना-पानी कम पड़ता है तो रेलवे अधिकारी उसे अपने पास से पूरा करें। 50 रुपये प्रति यात्री खर्च करने के लिए जोनल रेलवे को अधिकृत किया गया है। उन्होंने वाणिज्य विभाग के अधिकारियों को भी पूरी व्यवस्था पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
रेलवे सुरक्षा बल को भी बनाया जवाबदेह
रेलवे बोर्ड ने आरपीएफ के महानिदेशक को निर्देश दिए हैं कि वह आईआरसीटीसी के कर्मचारियों की सुरक्षा के साथ ही ट्रेनों में सफर करने वाले श्रमिकों को कोच में ही खाने पीने की सामग्री उपलब्ध करवाने में सहयोग दें। मामले में आरपीएफ के डीजी ने देश भर के सभी वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वह सभी स्टेशनों पर खानपान सामग्री वितरण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मेनटेन करें।
रेकमेंडेड खबरें
दो देशों की लड़कियों में अंतर
गर्भवती और बच्चे को इस तरह फ्लू से बचाएं
रक्षा क्षेत्र में सुधार के उपायों का डिफेंस एक्सपर्ट ने किय..
डीजे रंधावा संग पार्टी, डाउनलोड करें Gaana
‘फिल्मी अंदाज’ में डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान, मतभेदों को ..
कोरोना काल में इंसानियत की मिसाल, याकूब ने आखिरी समय तक नहीं..
सीबीआई की विशेष अदालत का फैसला, बाबरी मस्जिद मामले में अब वी..
MP Coronavirus Live News: 45 जिलों में फैला संक्रमण, उमरिया ..
वॉट्सऐप वाली बातें
कोविड-19: देश में संक्रमित हुए 90 हजार के पार, प्रवासी मजूदर..
जल्द शुरू हो सकती है हवाई यात्रा, इन नियमों का करना होगा पाल..
Bihar STET 2019: रद्द हुई परीक्षा, करीब 2.5 लाख उम्मीदवार हु..
OnePlus 8 की पहली सेल 18 मई को, मिल रहे हैं ढेरों ऑफर
मारुति सुजुकी इग्निस का बड़ा धमाका, बुकिंग 50,000 पार
मेरा चेहरा भी बहुत बदल गया है, लोग सोचते हैं कि मैं समलैंगिक..