Railway service resumes 12 may: एक मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत हुई थी। हालांक अब तक केवल 366 ‘श्रमिक स्पेशल’ रेलगाड़ियों का संचालन हुआ जिनमें से 287 अपने गंतव्यों तक पहुंची और 79 रेलगाड़ियां अभी रास्ते में हैं।
Edited By Shashank Jha | भाषा | Updated:
- माना जा रहा है कि 12 मई से रेलवे सामान्य संचालन शुरू कर देगा
- राजधानी जैसी ट्रेन से सामान्य संचालन की शुरुआत की जाएगी
- श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहले की तरह चलती रहेगी
- रेलवे ने कहा कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन पर वही नियम लागू रहेंगे
नई दिल्ली
ट्रेन के सामान्य संचालन को लेकर रेलवे की तरफ से ट्वीट कर कहा गया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहले की तरह ही चलती रहेगी, लेकिन धीरे-धीरे सामान्य ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया जाएगा। बता दें कि देश के अलग-अलग शहरों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए एक मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई थी।
माना जा रहा है कि 12 मई से रेलवे की तरफ से सामान्य संचालन शुरू हो जाएगा। संकेत है कि राजधानी जैसी ट्रेन से संचालन की शुरुआत की जाएगी। यह राजधानी जैसी ट्रेन सिर्फ नई दिल्ली से चलेगी जिसमें एसी-1, एसी-2 और एसी-3 क्लास होंगे। बाकी श्रमिकों के लिए श्रमिक स्पेशल उसी तरह चलती रहेगी जैसे राज्य सरकारों के अनुरोध पर पहले चलती थी।
इधर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सभी राज्यों से अपील की है कि प्रवासी श्रमिकों के लिए चलाई जाने वाली विशेष रेलगाड़ियों के संचालन की अनुमति दें ताकि फंसे लोग अगले तीन-चार दिनों में अपने घर पहुंच सकें।
रेलवे रोजाना 300 स्पेशल ट्रेन चलाने को तैयार
गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस तरह की रेलगाड़ियां चलाने की अनुमति देने के लिए पत्र लिखने के बाद रेल मंत्री ने यह अपील की है। गोयल ने रविवार को ट्वीट किया, ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशों के मुताबिक रेलवे बेहद कम समय के नोटिस पर प्रतिदिन 300 श्रमिक विशेष रेलगाड़ियां चलाने के लिए बीते छह दिनों से तैयार है।’
कई राज्यों से नहीं मिली है मंजूरी
उन्होंने कहा, ‘मैं सभी राज्यों से अपील करता हूं कि अपने फंसे श्रमिकों को निकालने और वापस लाने की अनुमति दें ताकि अगले तीन-चार दिनों में हम उन सभी को वापस घर पहुंचा सकें।’ पश्चिम बंगाल की सरकार ने शनिवार को दावा किया था कि अपने श्रमिकों को वापस लाने के लिए उसने आठ रेलगाड़ियों को मंजूरी दी है। इसने कहा कि इनमें से चार रेलगाड़ियां शनिवार को रवाना होंगी लेकिन उन रेलगाड़ियों का संचालन नहीं हुआ।
अब तक केवल 366 श्रमिक स्पेशल का संचालन
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि विभाग प्रतिदिन 300 रेलगाड़ियों का संचालन कर सकता है जिससे पांच दिनों में करीब 20 लाख प्रवासी श्रमिकों की यात्रा संभव है। बहरहाल, उन्होंने कहा कि राज्य मंजूरी नहीं दे रहे हैं, खासकर पश्चिम बंगाल और राजस्थान जैसे राज्य। देश भर में दस मई तक 366 ‘श्रमिक स्पेशल’ रेलगाड़ियों का संचालन हुआ जिनमें से 287 अपने गंतव्यों तक पहुंची और 79 रेलगाड़ियां अभी रास्ते में हैं।
रेकमेंडेड खबरें
- अमेठी में पुलिस का जवान मिला कोरोना पॉजीटिव, मचा हड़कंप
- 11 मई: वह फैसला जिससे बढ़ी देश की ताकत
- मुंबई: आधी रात में फट गई छत, ऊपर से घर में आकर गिरा हिरण
- लॉकडाउन: ट्रेन से घर जाना चाहते हैं तो जान लें ये जरूरी बाते..
- कांग्रेस ने कहा, लॉकडाउन के बाद मजदूरों की दशा, हमारे समय की..
- 24 घंटों में ग्रेटर मुंबई में 875 नए मामले, मुंबई में कुल मा..
- 12 मई से चलेंगी ट्रेने लेकिन बदल गए नियम, पढ़िए क्या हैं नई ..
- यूपी के एक परिवार के लिए वरदान साबित हुआ लॉकडाउन, बेटे के दि..
- बिहार कोरोना: एक साथ मिले Corona के 23 केस, राज्य में संख्या..
- उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में तबलीगी जमात के 2,931 लोग, अधिकत..
- Renault Kiger की टल सकती है लॉन्चिंग, जानें वजह
- विटामिन डी की कमी के कारण Covid 19 से मौत का खतरा ज्यादा
- Maruti Suzuki लाएगी नई SUV, ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस से..
- करंट अफेयर्स के 10 सवाल, परीक्षा में आएंगे काम
- Mother’s Day Google Doodle, खास अंदाज में बनाएं मां के लिए क..