Home Breaking News संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

0
संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

[ad_1]

मुंबई: मशहूर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान की रविवार की रात को कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गयी. वाजिद की मौत मुंबई के चेम्बूर इलाके के एक अस्पताल में हुई, जहां वे पिछले एक हफ्ते से भर्ती थे.

वाजिद खान की मौत की पुष्टि करते हुए संगीतकार सलीम मर्चेंट ने एबीपी न्यूज़ से कहा, “हां, ये सच है कि वाजिद अब हमारे बीच नहीं हैं.” सलीम ने एबीपी न्यूज़ से उनकी मौत पर और रौशनी डालते हुए कहा, “तकरीबन 6 महीने पहले वाजिद को किडनी की समस्या हुई थी और फिर उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. उसके बाद से उनकी प्रतिकारक क्षमता काफी कम हो गयी थी. जहां तक मुझे पता है पहले वाजिद को गले का इंफेक्शन हुआ और फिर उन्हें कोरोना वायरस होने की खबर आई. इम्युनिटी लेवल डाउन होने की वजह से ही उन्हें कोरोना वायरस हुआ था.”

सलीम ने बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वाजिद को कई बार किडनी में इंफेक्शन से गुजरना पड़ा था. उन्होंने बताया कि किडनी और गले के इंफेक्शन के चलते वाजिद को एक हफ्ते पहले फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें कोविड-19 होने की बात पता चली.

सलीम ने कहा, “मुझे समझ नहीं आ रहा है कि उनके यूं चले जाने पर मैं और क्या कहूं. साथ में गुजारे कई हसीन पल मुझे हमेशा याद आएंगे.”

वाजिद के निधन पर प्रियंका चोपड़ा और सोनू निगम ने दुख जताया है.

उल्लेखनीय है कि दोनों भाई साजिद और वाजिद ने 1998 में सलमान खान-काजोल स्टारर फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वाजिद ने साजिद के साथ मिलकर सलमान खान की फिल्म तेरे नाम, मुझसे शादी करोगी, पार्टनर, हेलो, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, वांटेड, वीर, दबंग, एक था टाइगर, नो प्रॉब्लम जैसी कई फिल्मों का हिट संगीत दिया.

साजिद-वाजिद ने सलमान खान के फार्म हाउस से ईद के दिन रिलीज किये गये गाने ‘भाई-भाई’ गाने का भी संगीत दिया था. इस गाने को खुद सलमान ने गाया था.

साजिद-वाजिद ने क्या यही प्यार है, किलर, शादी करके फंस गया यार, चोरी-चोरी, कल किसने देखा, तुमको न भूल पाएंगे, जाने क्या होगा, कल किसने देखा आदि और भी फिल्मों के लिए संगीत दिया. इसके अलावा वे म्यूजिकल शो सारेगामापा से भी लम्बे अर्स तक जुड़े रहे.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here