बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ घर पर समय बिता रही हैं। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अब उन्होंने अपना एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो में समदंर के अंदर एक बड़ी व्हेल के साथ तैरती हुई नजर आ रही हैं।
कैटरीना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में बताया कि यह व्हेल उनकी दोस्त है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी शानदार दोस्त के साथ समुद्र में खूबसूरत दिन’। कैटरीना के इस वीडियो पर उनके कई फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
सुशांत सिंह राजपूत की एक्स-मैनेजर दिशा सलियन ने की खुदकुशी, बिल्डिंग के 14वें माले से कूदकर दी जान
बार-बार एक ही योग पोज़ को करना ट्राई कर रही हैं अलाया फर्नीचरवाला, शेयर किया वीडियो
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें पिछली बार वह फिल्म भारत में सलमान खान के साथ नजर आई थीं। इसमें दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे। अब उनकी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी है। इसमें उन्होंने अक्षय कुमार के साथ काम किया है। फिल्म मार्च में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के चलते रिलीज टाल दी गई। थियेटर्स के खुलने के बाद फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद है।