सरफराज अहमद के 12वां खिलाड़ी बन जूते और पानी लाने पर कोच मिसबाह उल हक ने कही यह बात


पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रमुख चयनकर्ता और कोच मिसबाह उल हक ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिनपूर्व कप्तान सरफराज अहमद के 12वें खिलाड़ी के रूप में जूते और पानी लेकर मैदान में आने की घटना को ज्यादा तवज्जो नहीं दी है। इस घटना ने पाकिस्तानी फैन्स के एक बड़े वर्ग को झटका दिया है। उन्हें यह पसंद नहीं आया कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान 12वें खिलाड़ी की भूमिका निभाए। 

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम प्रबंधन को इसके लिए लताड़ा है। उन्होंने कहा कि सरफराज के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए था। लेकिन मिसबाह उल हक को इस आलोचना में कुछ दिखाई नहीं दिया। बल्कि उन्होंने सरफराज की 12वें खिलाड़ी के रूप में सराहना की। उन्होंने कहा कि सरफराज के मैदान में पानी लाने के लिए उनके खेल के दिनों की याद दिला दी। 

ENG vs PAK, 1st Test: नसीम शाह के खतरनाक बाउंसर ने तोड़ा क्रिस वोक्स का हेलमेट- VIDEO

मिसबाह उल हक ने कहा, ”ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब मैं कप्तान था, एक मैच में मुझे बाहर बैठना था, तब मैं 12वें खिलाड़ी के रूप में पानी लेकर गया था, इसमें कोई शर्म की बात नहीं है। सरफराज अहमद टीम मैन हैं। वह जानते हैं कि जब आप बैंच खिलाड़ी होते हैं तो किस तरह आपको खिलाड़ियों की मदद करनी होती है। इसमें किसी तरह का अपमान नहीं है।”

बता दें कि लेग स्पिनर यासिर शाह के चार विकेटों के दम पर पाकिस्तान ने इंग्लैंड को  पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे  दिन शुक्रवार (7 अगस्त) को पहली पारी में 219 रन पर समेट दिया, लेकिन पाकिस्तान की दूसरी पारी स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स के सधे प्रदर्शन के सामने लड़खड़ा गई। इंग्लैंड ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक अपने आठ विकेट 137 रन पर गंवा दिए।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here