नयी दिल्ली। हरियाणा के गुरुग्राम में नेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी के घर में घुस कर एक पहलवान ने गोली मार कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने खिलाड़ी की मां को भी जान से मारने की धमकी दी और वहां से फरार हो गया है। स्थानीय पुलिस ने सूचना पाकर मामला दर्ज कर लिया है। उक्त आरोपी पहलवान को गिरफ्तार करने के लिये टीम गठित कर दी है।
शुरुआती जांच में पता चला कि ताइक्वांडो खिलाड़ी सरिता को पहलवान सोमवीर अक्सर छेड़ता रहता था। उस पर पहले से भी छेड़छाड़ और जान से मारने के मामले दर्ज है। लेकिन सरिता ने इस बात पर कोई खास ध्यान नहीं दिया। एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह से मिली जानकारी के अनुसार खोड़ा ख्रुर्द निवासी सरिता अपने घर में मां व अन्य परिजनों के साथ सो रही थी कि सुबह सोमवीर घर की दीवार फांद कर घुसा और सरिता को जगा कर उससे शादी करने का दबाव बनाने लगा लेकिन सरिता ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। इस बात को दोनों के बीच एक घंटे तक बहस हुई लेकिन बात बनने न देख सोमपाल ने अपनी पिस्तौल से सरिता के सीने से सटा कर गोली मार दी। गोली की आवाज सुन कर सरिता की मां व अन्य सदस्य जग गये और चिल्लाने लगे। इस पर सोमवीर ने मां को भी जान से मारने की धमकी दी और वहां से फरार हो गया। लोगो ने गंभीर रूप से घायल सरिता को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया।