सर्राफा बाजार में जानें आज किस भाव पर बिक रहा सोना, देखें 22 से 24 कैरेट Gold के ताजा रेट


Gold-Silver Price Today 2nd june 2020: अनलॉक भारत में सर्राफा बाजार भी गुलजार हो गए हैं। आज 2 जून यानी मंगलवार को बुलियन मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। आज सुबह 24 कैरेट सोने की कीमत में 141 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। इसके तेजी के साथ ही सोना 47184 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी में 340 रुपये प्रति किलोग्राम मजबूत हुई है। इसी के साथ चांदी अब 49670 रुपये पर पहुंच गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 2 जून 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे..

धातु 2 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 1 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 47184 47043 141
Gold 995 46995 46855 140
Gold 916 43221 43091 130
Gold 750 35388 35282 106
Gold 585 27603 27520 83
Silver 999 49670 Rs/Kg 49330 Rs/Kg 340 Rs/Kg

10 ग्राम 24 कैरेट सोनाआज सुबह  47184 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं 23 कैरेट सोना यानी गोल्ड 995 में 140 रुपये की उछाल देखी जा रही है। इसके साथ ही अब 23 कैरेट सोने की कीमत 46995 रुपये पर पहुंच गई है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 130 रुपये बढ़कर 43091 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। 

यह भी पढ़ें: पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, ईपीएफओ ने जारी किए 868 करोड़ रुपये

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here