सलमान खान के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाली लड़की के खिलाफ टीवी एक्टर अंश अरोड़ा ने पुलिस से शिकायत की

ऑडिशन में आकर सलमान खान की अगली फिल्म में अहम रोल निभाने का‌ मौका दिया जाने की बात कही गयी थी.

मुम्बई: बॉलीवुड में फर्जी कास्टिंग एजेंटों‌ द्वारा एक्टिंग के इच्छुक लोगों का ऑडिशन लेने और फिर एक्टिंग का मौका दिये जाने के नाम‌ पर हजारों/लाखों रुपये ऐंठने और लोगों के साथ ठगी करने के मामले आम हैं. मगर इस बार सलमान खान फिल्म्स के नाम का बेजा इस्तेमाल कर लोगों को ई-मेल भेजे गये और ऑडिशन में आकर सलमान खान की अगली फिल्म में अहम रोल निभाने का‌ मौका दिया जाने की बात कही गयी थी.

ऐसा ही एक फर्जी एक्टिंग का ऑफर टीवी अभिनेता अंश अरोड़ा को shruti@salmankhanfilm.com से ई-मेल के जरिए आया, जिसके आधार पर अंश‌ ने‌ मुम्बई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में‌ शिकायत दर्ज करा दी है.

इस पूरे वाकये के बारे में एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए अंश ने कहा, “मेल‌ के जरिए सलमान‌ खान‌ की अगली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है 3’ के लिए सलमान‌ के अपोजिट नेगेटिव रोल के लिए उनका सेलेक्श‌‌न होने‌ की बात कही गयी थी. इसके अलावा सलमान व फिल्म के निर्देशक प्रभु देवा के साथ 3 मार्च को एक मीटिंग कराये जाने की‌ बात भी लिखी थी. लेकिन बाद में प्रभु देवा के बिजी होने का हवाला देकर इस मीटिंग कैंसिल कर देने‌ की बात अपना नाम श्रुति बतानेवाली लड़की की ओर से कही गयी थी.

‘कसम’, ‘क्वीन’जैसे सीरियलों व वेब शो “तन्हाइयां’ में काम कर चुके अंश ने एबीपी न्यूज़ को बताया,‌ “इस कंफर्मेशन ई-मेल से पहले मुझे कॉल और मेसेज के जरिए संपर्क किया गया था और फिल्म के लिए अपना प्रोफाइल और वीडियो भेजने के लिए कहा गया था. मुझे हैरत तो हुई कि बिना सलमान व प्रभु देवा से मिले इन्हीं फोटो व वीडियो के आधार पर‌ रोल के लिए मेरे सेलक्शन कैसे कर किया गया. लेकिन बाद में मुझे यहां तक कहा गया कि अगले महीने (अप्रैल) से शूटिंग शुरू होगी,‌ तो ऐसे में मुझे‌ सोच-समझकर प्रोजेक्ट‌ चुनने होंगे.”

उल्लेखनीय है कि रोल दिलवाने के लिए अंश से किसी तरह के पैसे की बात नहीं की गयी थी.‌ इसपर अंश कहते हैं, “हां ये सच है कि मुझसे किसी भी तरह पैसे की मांग नहीं की थी.” तो ऐसे में पुलिस में शिकायत केरने की वजह पूछने पर अंश कहते हैं, “हाल ही में सलमान खान ने सोशल मीडिया के जरिए स्प्षट कहा था कि उनकी तरफ से किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग नहीं चल रही है और ऐसे किसी भी मैसेज व ईमेल पर यकीन‌ न करें.. ऐसे में मुझे यकीन हो गया कि मुझे‌ भी‌ सलमान खान‌ के‌ नाम पर भेजे गये तमाम मैसेज और‌ वहां से आया ई-मेल फर्जी था. मैंने‌ नहीं चाहता कि मेरे भेजे गये फोटो और वीडियो का भविष्य में गलत इस्तेमाल किया जाए. इसीलिए मैंने अब जाकर पुलिस में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.”

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here