देश में लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री पूरी तरह से बंद पड़ी हुई है। ऐसे में एक्टर्स और क्रू मेंबर्स को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा है। हाल ही में खबर आई कि टीवी एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने आर्थिक तंगी के चलते खुदकुशी कर ली। वहीं, अब ससुराल सिमर का फेम एक्टर आशीष रॉय के पास खुद का इलाज कराने तक के लिए पैसे नहीं है।
आशीष काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं और आईसीयू में भर्ती हैं। उनके आर्थिक हालात इतने खराब है कि उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने फैंस और जानकारों से मदद मांगी है और पैसे देने के लिए कहा है। आशीष रॉय ने फेसबुक पोस्ट में लिखकर बताया कि वह अभी वह डायलिसिस पर हैं और बहुत बीमार हैं। साथ ही उन्होंने लिखा है कि इस वक्त वह आईसीयू में भर्ती हैं। दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि डायलिसिस के लिए उन्हें तत्काल पैसों की जरूरत है।
बचपन में इस रेसलर के फैन हुआ करते थे रणवीर सिंह, कहा- उन दिनों WWF जिंदगी हुआ करती थी
बता दें कि इस साल की शुरुआत में भी आशीष बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनके शरीर में करीब 9 लीटर पानी जमा हो गया था। डॉक्टर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद उनके शरीर से पानी निकाला था। गौरतलब है कि आशीष ने ‘ससुराल सिमर का’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘ब्योमकेश बख्शी’, ‘यस बॉस’, ‘बा बहू और बेबी’, ‘मेरे अंगने में’, ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ और ‘आरंभ’ जैसे कई टीवी शोज में काम किया।