Home Breaking News साउथ ब्लॉक पहुंचा कोरोना वायरस, रक्षा सचिव अजय कुमार को हुआ संक्रमण

साउथ ब्लॉक पहुंचा कोरोना वायरस, रक्षा सचिव अजय कुमार को हुआ संक्रमण

0
साउथ ब्लॉक पहुंचा कोरोना वायरस, रक्षा सचिव अजय कुमार को हुआ संक्रमण

[ad_1]

बुधवार को देश के टॉप अफसरों में से एक रक्षा सचिव अजय कुमार भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए। जांच रिपोर्ट में उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सूत्रों के मुताबिक, रक्षा सचिव के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है और साउथ ब्लॉक को सैनिटाइज किया जा रहा है।

Edited By Shivam Bhatt | टाइम्स न्यूज नेटवर्क | Updated:

रक्षा सचिव अजय कुमार (फाइल फोटो)रक्षा सचिव अजय कुमार (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स

  • देश के रक्षा सचिव अजय कुमार को हुआ कोरोना संक्रमण
  • सूत्रों ने दी जानकारी, मंत्रालय ने नहीं की आधिकारिक पुष्टि
  • रक्षा सचिव को कोरोना संक्रमण से साउथ ब्लॉक में हड़कंप
  • कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू, बुधवार को ऑफिस नहीं आए रक्षा मंत्री

रजत पंडित, नई दिल्ली

भारत के लिए कोरोना वायरस का खतरा हर दिन और ज्यादा भयानक होता जा रहा है। बुधवार को देश के टॉप अफसरों में से एक रक्षा सचिव अजय कुमार भी इसकी चपेट में आ गए। जांच रिपोर्ट में उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

सूत्रों ने बताया कि रक्षा सचिव की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद साउथ ब्लॉक में हड़कंप मच गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई टॉप अफसर बुधवार को अपने-अपने ऑफिस नहीं आए। सूत्रों के मुताबिक, रक्षा सचिव के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है और साउथ ब्लॉक को सैनिटाइज किया जा रहा है।



30 लोग रक्षा सचिव के संपर्क में आए थे


सूत्रों के मुताबिक, करीब 30 लोग पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए थे। इन सभी को होम क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है। हालांकि हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के संपर्क करने पर रक्षा प्रवक्ता ए. भारत भूषण बाबू ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।



राजनाथ सिंह के होम क्वारंटीन में होने की अटकलें खारिज


इसके अलावा रक्षा सचिव को की गईं कई कॉल्स का भी जवाब नहीं मिला। रक्षा मंत्री के कार्यालय ने राजनाथ सिंह के बुधवार को ऑफिस न आने की पुष्टि की। हालांकि अधिकारियों ने उनके होम क्वारंटीन में होने की अटकलों को सिरे से खारिज किया है।



रक्षा सचिव के बगल में ही राजनाथ, आर्मी और नेवी चीफ का ऑफिस


रक्षा सचिव हाल में रक्षा मंत्री की सभी वर्चुअल मीटिंग्स में शामिल रहे। उनका ऑफिस साउथ ब्लॉक में फर्स्ट फ्लोर पर ठीक रक्षा मंत्री के बगल में है। इसी फ्लोर पर आर्मी और नेवी चीफ के ऑफिस भी हैं।

Web Title india’s defence secretary tests positive for covid-19(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here