सारा-धनुष स्टारर फिल्म ‘अतरंगी रे’ में स्पेशल रोल में दिखेंगे अक्षय कुमार, लेंगे 27 करोड़ रुपए- सूत्र


अक्षय कुमार, सारा अली खान और साउथ स्टार धनुष के साथ नई फिल्म ‘अतरंगी रे’ में अभिनय कर रहे है. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं. अक्षय कुमार पहली बार सारा अली खान और धनुष के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे. 52 साल के बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार स्पेशल रोल में नज़र आएंगें. फिल्म निर्माता आनंद एल राय ने कहा, ‘इस तरह की भूमिका करने के लिए अक्षय जैसे एक सुरक्षित अभिनेता को लिया गया है. जब मैंने उन्हें कहानी सुनाई तो उन्होंने दस मिनट के अंदर ही हां कह दिया था.’

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार हर साल तकरीबन तीन से चार फिल्में लेकर आते हैं. उनके फैंस भी उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं. वहीं उनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल भी मचाती है. ऐसे में जब अक्षय एक साल में चार हिट फिल्में देते हैं तो फिल्म निर्माता भी उन्हें मुंह मांगी रकम देने से मना नहीं करते. सूत्रों के अनुसार अक्षय कुमार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है कि जिसमें ये कहा जा रहा है कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘अतरंगी रे’ के लिए अच्छी-खासी मोटी रकम ली है.

आपको बता दें, सारा अली खान और धनुष की आने वाली फिल्म में अक्षय कुमार एक स्पेशल रोल में दिखने वाले है. इस फिल्म की शूटिंग भी शुरु हो गई है और अक्षय कुमार ने इस फिल्म के लिए लगभग दो हफ्तों की शूटिंग करेंगे. सूत्रों के अनुसार अक्षय कुमार 14 दिन की शूटिंग के लिए अच्छी 27 करोड़ रुपये लेंगे.

आपको बता दें, अक्षय कुमार का मानना है कि उनका लकी नंबर 9 है और हमेशा अपनी फिल्मों की फीस उतनी चार्ज करते हैं, जिसका जोड़ 9 आए. फिल्म के लिए उन्हें 27 करोड़ रुपए मिले है. फिल्म के डायरेक्टर ने इस खबर को अभी तक कन्फर्म नहीं किया है. अक्षय की इस फिल्म में सारा अली खान और धनुष लीड रोल में है.





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here