सीकर जिले में 9 महीने की एक गर्भवती महिला ने अपने पति की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद शव को घर के पीछे जमीन में गाड़ दिया। मंगलवार की सुबह गर्भवती महिला थाने पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
Edited By Sudhendra Singh | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
- सीकर में 9 महीने की गर्भवती पत्नी ने कर दी पति की हत्या।
- हत्या के बाद शव को घर के पीछे जमीन में खुदाई कर शव को दबा दिया।
- सुबह थाने पहुंचकर गर्भवती महिला ने दी पति की हत्या की जानकारी।
सीकर
राजस्थान के सीकर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में नाबालिग साली से रेप की कोशिश करने पर पति की पत्नी ने कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पत्नी ने शव को घर के पीछे जमीन में गाड़ दिया। अगले दिन महिला खुद ही थाने पहुंची और पुलिस को हत्या के बारे में जानकारी दी। आरोपी महिला गर्भवती है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जमीन खोदकर शव को बरामद कर लिया है।
साली से रेप की कोशिश कर रहा था पति
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात पति नाबालिग साली से रेप की कोशिश कर रहा था, इसकी विरोध करते हुए उसकी साली चिल्ला रही थी। चिल्लाने की आवाज सुनकर पत्नी जाग गई। उसने आवेश में आकर कुल्हाड़ी से पति की हत्या कर दी। शव को रस्सी से बांधकर मकान के पीछे घसीटते हुए ले गई और गड्डा खोदकर शव को जमीन में गाड़ दिया। पुलिस मंगलवार दोपहर मौके पर पहुंची और जमीन की खुदाई कर शव को बाहर निकाल लिया।
हत्या के बाद पति के शव को घर के पीछे जमीन में गाड़ा
सीकर पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंह सिंगला ने बताया कि भैरुंपुरा जागीर गांव में गर्भवती महिला सरोज बलाई (27) ने मंगलवार को अपने पति महावीर बलाई (30) की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने पति का शव घर के पीछे गाड़ दिया। उन्होंने बताया कि हत्या करने के बाद महिला थाने पहुंची और पुलिस को हत्या के बारे में बताया।
9 महीने की गर्भवती है महिला
उन्होंने बताया कि आरोपी महिला पति के विवाहेतर संबंध से नाराज थी। इसका पता चलने पर महिला ने कुल्हाड़ी से वार कर पति की हत्या कर दी। धोद थाना के पुलिस अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी महिला सरोज नौ महीने की गर्भवती है।