सिलेक्शन कमिटी को और भी ज्यादा पारदर्शी होने की जरूरत: मोहम्मद कैफ


Edited By Arun Kumar | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

नई दिल्ली

टीम इंडिया को साल 2002 में नेटवेस्ट सीरीज का चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाने वाले पूर्व मिडल ऑर्डर बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने भी टीम इंडिया (Team India) की सिलेक्शन कमिटी (Selection Committee) के और भी ज्यादा पारदर्शी होने पर जोर दिया है। कैफ से पहले सुरेश रैना (Suresh Raina) और इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी यही मांग रखी थी। ये दोनों खिलाड़ी तब इंस्टाग्राम लाइव चैट पर एक-दूसरे से मुखातिब हुए थे। दोनों ने यह माना कि भारतीय टीम से उन्हें बाहर किए जाने के बाद तब से सिलेक्टर्स ने उन्हें आज तक नहीं बताया कि आखिर वह क्यों बाहर हुए उनसे क्या चाहते हैं। जब मोहम्मद कैफ से सिलेक्शन कमिटी के रोल पर बात की गई तो उन्होंने भी इसमें और पारदर्शिता की बात कही।

कैफ आज सोशल मीडिया वेबसाइट हेलो पर लाइव सेशन में अपने फैन्स से मुखातिब हो रहे थे। कैफ ने कहा, ‘सिलेक्शन कमिटी, टीम के कोच और कैप्टन को उस खिलाड़ी से बात जरूर करनी चाहिए, जिसे टीम से बाहर किया जा रहा है। सभी खिलाड़ी देश के लिए खेलते हैं। हर खिलाड़ी का बुरा वक्त आता है। लेकिन मैनेजमेंट को खिलाड़ियों को यह बताना चाहिए कि उन्हें क्यों बाहर किया जा रहा है।’

अपने दौर के बेहतरीन फील्डर्स में शुमार इस 39 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘इससे यह होगा कि खिलाड़ी अपनी बाहर होने की वजह जानकर घरेलू क्रिकेट में वापस आकर अपनी क्रिकेट तकनीक पर काम कर सकें।’ उन्होंने कहा, ‘अगर सिलेक्शन कमिटी ऐसी पारदर्शिता अपना लेती है तो कोई भी मीडिया में नहीं आएगा और किसी पर आरोप-प्रत्यारोप नहीं होगा।’

हालांकि इस दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि अगर पहले की अपेक्षा मौजूदा दौर से सिलेक्शन कमिटी की पारदर्शिता की तुलना की जाए तो इसमें कई महत्वपूर्ण बदलाव आए हैं। पहले स्थिति और भी खराब थी तब कई खिलाड़ियों को मीडिया से ही पता चलता था कि वे टीम से बाहर हो गए हैं। यह और भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण था। वर्तमान स्थिति इतनी खराब नहीं है। लेकिन फिर भी चयन समिति, कप्तान और कोच एकसाथ बैठने की जरूरत है और इस मुद्दे पर चर्चा की जरूरत है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here