सुदीक्षा की मौत का सच क्या? पुलिस और भाई के अलग-अलग दावे से उठे सवाल


Views: 0 | 32 minutes ago

यूपी के बुलंदशहर जिले में होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी की छेड़खानी के दौरान बाइक से गिरने से मौत हो गई। वहीं बुलंदशहर पुलिस इस मामले को महज रोड ऐक्सिडेंट बता रही है। पुलिस का दावा है कि घटना स्थल पर पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, जिससे साफ हुआ कि यह घटना महज एक हादसा था। पुलिस ने कहा कि घटना स्थल पर मौजूद छात्रा के भाई ने भी छेड़छाड़ के बारे में कुछ नहीं बताया था। उधर, मंगलवार को हादसे के 24 घंटे बाद औरंगाबाद पुलिस घटनास्थल चरोरा मुस्तफाबाद गांव पहुंची। बुलंदशहर पुलिस के अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘औरंगाबाद थाना पुलिस को एक सूचना मिली थी कि एक रोड ऐक्सिडेंट हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची। वहां पता चला कि सुदीक्षा अपने भाई के साथ मामा के घर जा रही थी, वहां पर यह ऐक्सिडेंट हुआ। भाई और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की गई कि उन्होंने बताया कि सामने से एक बुलेट मोटरसाइकल जा रही थी।’ ट्रैफिक के कारण बुलेट मोटरसाइकल ने ब्रेक लिया, ब्रेक के कारण मोटरसाइकल भाई-बहन की गाड़ी से टकराई। टकराने के बाद लड़की की गिरने से दुखद मौत हो गई।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here