सुशांत की मौत के लिए गर्लफ्रेंड, एक्स गर्लफ्रेंड और परिवार को दोषी ठहराने वालों को सोनम कपूर ने लिया निशाने पर, कही ये बात


सुशांत ने साल 2013 में फिल्म ‘काई पो चे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अपने करियर के दौरान उन्होंने शुद्ध देसी रोमांस, पीके, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ और छिछोरे जैसी कई फिल्में की.

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी की खबर आने के बाद हर किसी की तरह अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी उन्हें याद करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. लेकिन अब उन्होंने एक और ट्वीट किया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है. इस बार उन्होंने उन लोगों को निशाने पर लिया है, जो सुशांत की खुदकुशी के लिए उनसे जुड़े लोगों और उनकी गर्लफ्रेंड और एक्स गर्लफ्रेंड को ज़िम्मेदार बता रहे हैं.

सोनम कपूर ने ट्विटर पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए लिखा, “किसी की मौत के लिए उसकी गर्लफ्रेंड, एक्स गर्लफ्रेंड, परिवार और कलीग को दोषी ठहराना अज्ञानता है.” हालांकि सोनम के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया में कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.


आपको बता दें कि रविवार दोपहर सुशांत सिंह राजपूत की निधन की खबर आने के बाद सारा सिनेमा जगत हैरान रह गया था. सोनम कपूर ने भी उनके निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर सुशांती की एक तस्वीर शेयर कर लिखा था “मैं उम्मीद करती हूं कि तुम्हें शांति मिले.”



आपको बता दें कि सुशांत ने साल 2013 में फिल्म ‘काई पो चे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अपने करियर के दौरान उन्होंने शुद्ध देसी रोमांस, पीके, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ और छिछोरे जैसी बड़ी फिल्में की. सुशांत की अगली फिल्म ‘दिल बेचारा’ भी रिलीज के लिए लगभग तैयार है. इसके साथ ही सुशांत की लव लाइफ की बात करें तो वो अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के साथ अपने रिलेशन को लेकर काफी सुर्खियों में रहते थे.

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान ने दोनों भारतीय अधिकारियों को छोड़ा, अरेस्ट करने पर भारत ने जताई थी कड़ी आपत्ति

भारत-चीन सीमा विवाद: थलसेना अध्यक्ष के बयान पर अधीर रंजन ने उठाए सवाल, बोले- ‘बहुत सार्थक’ बातचीत का क्या मतलब



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here