बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह की मौत फिलहाल एक मिस्ट्री बनी हुई है। बिहार और महाराष्ट्र पुलिस में जांच के अधिकार को लेकर आमने-सामने आने और इस बारे में हो रहे अलग-अलग खुलासों के चलते रहस्य और गहरा गया है। इस बीच, केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई केस रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द पूरी करने जा रही है।
सीबीआई ने कहा, “भारत सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन पाने के बाद सुशांत सिंह मौत के मामले में सीबीआई केस दर्ज करने की प्रक्रिया में है। हम इसको लेकर बिहार पुलिस के संपर्क में भी हैं।”
बिहार सरकार की तरफ से सीबीआई जांच की मांग के एक दिन बाद केन्द्र सरकार ने बुधवार की शाम को एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई से कहा कि वह बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच करे। सोमवार को बिहार विधानसभा में सभी दलों के नेताओं ने इस केस की सीबाआई जांच की मांग की थी। हालांकि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और वहां के गृह मंत्री अनिल देशमुख दोनों ने सीबीआई जांच से इनकार किया था।
ये भी पढ़ें: सुशांत केस: केंद्र ने दी CBI जांच की मंजूरी तो नीतीश बोले- धन्यवाद
After getting the notification from Government of India, CBI is in the process of registration of the case. We are also in touch with Bihar Police: Central Bureau of Investigation on #SushantSinghRajputCase pic.twitter.com/tfSStXyVcQ
— ANI (@ANI) August 6, 2020
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने मुंबई पुलिस पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नहीं मानने का आरोप लगाया है। गुरुवार को डीजीपी पांडे मुंबई में क्वारंटाइन किए गए पटना एसपी विनय तिवारी के मुद्दे पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस ने हमारे अफसर को तीन दिन से कैदी बना रखा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे (मुंबई पुलिस) सुप्रीम कोर्ट के ऑब्जर्वेशन को भी ठेंगा दिखा रहे हैं।
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीवनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद बिहार पुलिस की एक टीम केस की जांच के लिए मुंबई गई। आरोप लगा कि मुंबई पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रही है। इसके बाद बिहार पुलिस ने जांच में तेजी लाने के लिए तेजतर्रार अफसर पटना एसपी आईपीएस विनय तिवारी को मुंबई भेजा। वहां पहुंचने पर विनय को क्वारंटाइन कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: सुशांत केस: जानें किस बात पर बोले बिहार DGP- अब इसको आप क्या कहेंगे?
सुशांत के पिता ने यह आरोप लगाया है कि उनके बेटे के बैंक अकाउंट से एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और अन्य लोगों को पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। उन्होंने रिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 2019 के मई में वह उनके बेटे की दोस्त बनी ताकि रिया खुद अपने करियर को आगे बढ़ा सके। सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने घर में मृत पाये गये थे।