सुशांत के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, सदमा नहीं झेल पाईं भाभी, तोड़ा दम


Sushant Singh Rajput Suicide: सुशांत सिंह राजपूत के गुजरने के गम बिहार में रहने वाली उनकी भाभी झेल नहीं सकीं। बिहार के पुर्णिया में रहने वाले भाई की पत्नी ने सोमवार को दम तोड़ दिया।

Edited By Shatakshi Asthana | टाइम्स न्यूज नेटवर्क | Updated:

फाइल फोटो
हाइलाइट्स

  • सुशांत सिंह राजपूत की भाभी ने तोड़ दिया दम
  • बिहार के पूर्णिया में रहती थीं कजिन की पत्नी
  • सुशांत की खुदकुशी से गहरे सदमे में थीं सुधा
  • उन्होंने उस दिन से खाना-पीना छोड़ रखा था
  • सुशांत की आत्महत्या को लेकर कई दावे
  • बहन ने बताया डिप्रेशन था, आर्थिक तंगी नहीं

पूर्णिया

बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत के गुजरने का सदमा परिवार अभी झेल ही रहा था कि उनके घर की एक और सदस्य इस दुनिया से चली गईं। जिस वक्त सुशांत का अंतिम संस्कार मुंबई में किया जा रहा था, बिहार में रह रहे उनके भाई की पत्नी चल बसीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत के जाने की खबर मिलने के साथ ही उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया था।

कजिन भाई की पत्नी ने तोड़ा दम

सुशांत के कजिन भाई की पत्नी सुधा देनी बिहार के पुर्णिया में रहती थीं। सुशांत के सुइसाइड की खबर मिलने के बाद से उनका बुरा हाल था और उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया था। उन्हें ऐक्टर की मौत का गहरा सदमा लगा था। जिस वक्त मुंबई में सुशांत को अंतिम विदाई दी जा रही थी, पुर्निया में सुधा ने आखिरी सांसें लीं। इससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Sushant Singh Rajput की मौत पर Kangana Ranaut बोलीं,  सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर हुआSushant Singh Rajput की मौत पर Kangana Ranaut बोलीं, सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर हुआ14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को कहा अलविदा, खुदकुशी कर सुशांत ने छोड़ दी दुनिया। बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इसके बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। सुशांत सिंह राजपूत जैसे ऐक्टर की अचानक से आत्महत्या करने की खबर को लोग पचा नहीं पा रहे थे। इसके बाद तमाम सिलेब्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। अब ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस पर रिऐक्शन दिया है। आखिर क्वीन कंगना का सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर क्या कुछ कहना है। आइए देखते हैं।

बॉलिवुड पर कंगना का फूटा गुस्सा

सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई स्थिति अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सोमवार को व‍िले पार्ले स्‍थित श्‍‍मशान घाट पर परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर तमाम सिलेब्स के बयान सामने आ रहे हैं। वहीं, इस मामले में फिल्म इंडस्ट्री पर कंगना रनौत का गुस्सा फूटा है।

Sushant Singh Rajput Funeral: पंचतत्व में विलीन हो गए सुशांत सिंह राजपूतSushant Singh Rajput Funeral: पंचतत्व में विलीन हो गए सुशांत सिंह राजपूतपंचतत्व में विलीन हुए सुशांत सिंह राजपूत, पीछे छोड़ गए कई सवाल। सुशांत सिंह राजपूत का शरीर पंचतत्व में विलीन हो चुका है। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए उनके परिवार के साथ-साथ बॉलिवुड के कुछ सिलेब्रिटीज़ भी वहां मौजूद थे, जिसमें रिया चक्रवर्ती, कृति सैनन, विवेक ओबेरॉय जैसे सितारे शामिल हैं। विले पार्ले के सेवा समाज श्‍मशान घाट पर उन्हें अंतिम विदाई दी गई। इस बीच बारिश भी तेज हो गई मानो प्रकृति भी अपने आंसू बहा रही हो। चारों तरफ काले घने बादल छाए दिखे और वहां आसपास फैन्स की भीड़ देखने को मिली। बारिश के कारण श्‍मशान के बाहर सड़क पर काफी जाम लगा हुआ था। तेज बारिश की वजह से पुलिस छाता लेकर मौके पर तैनात दिखीं और वहां पहले से मौजूद दो गाड़ियों के अलावा पुलिस की दो और गाड़‍ियां नज़र आईं। पुलिस फैन्‍स को अंदर जाने से रोकती हुई दिखी। अपने इस चहेते कलाकार को अंतिम विदाई देने के लिए टीवी इंडस्‍ट्री के कई कलाकार भी श्‍मशान पहुंचे।

डिप्रेशन में थे सुशांत, आर्थिक तंगी नहीं

सुशांत ने अपनी जान देने का फैसला क्यों किया इसे लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। उनकी बहन ने बताया था कि भाई छह महीने से डिप्रेशन के मरीज थे। उनका इलाज चल रहा था लेकिन बीते कुछ दिनों से उन्‍होंने दवा लेना बंद कर द‍िया था। उन्होंने आर्थिक तंगी की खबरों को खारिज किया था। इस मामले में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि सुशांत की बॉलिवुड में दुश्मनी के एंगल पर भी जांच की जाएगी।

Sushant Singh Rajput Found Dead: सुशांत की मौत पर शॉक में एक्‍स-गर्लफ्रेंड Ankita LokhandeSushant Singh Rajput Found Dead: सुशांत की मौत पर शॉक में एक्‍स-गर्लफ्रेंड Ankita Lokhandeसुशांत सिंह राजपूत की मौत से टूट गईं अंकिता लोखंडे, अंकिता लोखंडे के अलावा पवित्र रिश्ता की पूरी टीम को लगा बड़ा झटका। बॉलिवुड स्टार और टीवी इंडस्ट्री के फेवरिट ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत की खबर से हर कोई हैरान है। सबको यही लग रहा है कि यह एक सपना है और सुशांत को कुछ नहीं हुआ है। सुशांत सिंह राजपूत ने एकता कपूर के टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता” से अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। शो में मानव का किरदार निभाकर वह घर-घर मशहूर हो गए थे। अपने मानव को खो देने के गम में ‘पवित्र रिश्ता’ की पूरी टीम का बुरा हाल है और कोई भी इस पर विश्वास नहीं कर रहा कि उनका मानव चला गया है। आप भी देखिए।

Web Title sister in law of sushant singh rajput passes away after shock from his death(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here